जनता के लिए काम किया है : डॉ रामेश्वर उरांव
मैंने लोहरदगा की जनता को अपना परिवार माना है और यहां की जनता के लिए काम किया है
लोहरदगा. मैंने लोहरदगा की जनता को अपना परिवार माना है और यहां की जनता के लिए काम किया है. मैं लगातार क्षेत्र में रह कर जनता की समस्याओं का समाधान किया हूं. सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारा हूं. जनता आज उन योजनाओं का लाभ ले रही है. सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बदौलत आज लोगों के जीवनस्तर में बदलाव आया है. आगे और भी कई योजनाएं चलायी जायेगी. मैं जनता के साथ रहूंगा. अधूरे कामों को पूरा करुंगा.यहां की जनता काफी समझदार है. हर वर्ग,हर समुदाय, हर समाज, हर संगठन और यहां की जनता का स्नेह और आशीर्वाद मेरे साथ है और मैं पहले से भी ज्यादा वोटों से चुनाव जीतूंगा. इंडिया गठबंधन के तमाम लोग हमारे साथ हैं. मैं यहां जनता के सेवक के रूप में काम किया हूं.मैं अपने काम की बदौलत जनता के बीच आया हूँ और जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है. मेरे लिए मेरे लोहरदगा की जनता सवोपरी है.मेरी जीत भारी मतों से होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है