हैलो वोटर्स रोड शो का आयोजन
स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कोषांग ने हैलो वोटर्स रोड शो का आयोजन शहरी क्षेत्र में किया.
लोहरदगा. स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कोषांग ने हैलो वोटर्स रोड शो का आयोजन शहरी क्षेत्र में किया. यह रोड शो लुथेरन विद्यालय मैदान लोहरदगा से शुरू हुआ, जो बरवाटोली चौक, न्यू रोड, पावरगंज चौक होते हुए नदिया हिंदू उच्च विद्यालय परिसर में जाकर संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने सभी शामिल प्रतिभागियों को मतदाता शपथ दिलायी गयी और 13 नवंबर मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गयी. बताया गया कि मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो जायेगा. मतदाता पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 तरह के वैकल्पिक पहचान पत्र का उपयोग मतदान के लिए किया जा सकता है. कोई मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से नहीं चूके. इससे पूर्व हरी झंडी दिखाकर हैलो वोटर्स रोड शो को रवाना किया गया. कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी-सह-वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग लोहरदगा सीता पुष्पा, स्वीप कोषांग के सभी पदाधिकारी/कर्मी, नोडल शिक्षक, कैंपस एंबेसडर समेत आमजन शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है