हाथियों का झुंड पहुंचा बरवाटोली, फसलों को रौंदा

हाथियों का एक झुंड बुधवार रात को अचानक कुड़ू व चंदवा प्रखंड की सीमावर्ती चंदवा प्रखंड के बरवाटोली गांव पहुंच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 5:31 PM
an image

कुड़ू. हाथियों का एक झुंड बुधवार रात को अचानक कुड़ू व चंदवा प्रखंड की सीमावर्ती चंदवा प्रखंड के बरवाटोली गांव पहुंच गया. हाथियों के विचरण तथा चिंघाड़ने की आवाज सुनकर ग्रामीण अपनें घरों से निकलकर सड़क पर आ गये. इसके बाद हाथियों को जंगल में खदेड़ दिया गया, लेकिन जंगल में प्रवेश करने से पहले हाथियों के झुंड ने बरवाटोली के आधा दर्जन किसानों के फसलों को रौंद दिया है. बताया जाता है कि छह हाथियों का झुंड अचानक बुधवार देर शाम लगभग आठ बजे बरवाटोली गांव के समीप पहुंच गया. हाथियों के झुंड में एक नर हाथी तथा चार बच्चे व एक हथिनी बताया जा रहा है. हाथियों के झुंड के गांव के समीप आने की सूचना के बाद भारी संख्या में ग्रामीण सड़कों पर उतर आये. हाथियों को खदेड़ने के लिए मशाल जलाया गया. मशाल देख हाथियों का झुंड गांव से निकलकर खेतों की तरफ चला गया तथा किसानों हरि महतो, बच्चू महतो,बाली महतो तथा अन्य के खेत में लगी फसलों को रौंद दिया. हाथियों के झुंड ने खेतों में लगी कुछ फसल को खाने के बाद जंगल में प्रवेश कर गये. हाथियों के झुंड को जंगल में प्रवेश करने के बावजूद ग्रामीण सड़को पर डटे रहे. बरवाटोली तथा अन्य कुड़ू प्रखंड के कुछ गांवों के ग्रामीण रातजगा करने को विवश हैं. बताया जाता है कि पिछले 15 दिन पहले एक हाथी से जहां ग्रामीण परेशान थे तो बुधवार को छह हाथियों के झुंड को गांव आने से दहशत में हैं. कुड़ू वन विभाग हाथियों के झुंड के विचरण की निगरानी कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version