16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियों का झुंड पहुंचा जोंजरो चाल्हा पतरा

ग्रामीणों के द्वारा छेड़खानी से नाराज होकर गजराज गुस्से में आ गये हैं. वन विभाग की लाख अपील के बावजूद ग्रामीण हाथियों को छेड़ने तथा फोटो खींचने से बाज नहीं आ रहे हैं

फोटो कुड़ू – कैरो मुख्य पथ पर हाथियों को देखने के लिए उमड़ी भीड़

फोटो पतरा मे डेरा जमाए हाथियों का झुंड

कुड़ू. ग्रामीणों के द्वारा छेड़खानी से नाराज होकर गजराज गुस्से में आ गये हैं. वन विभाग की लाख अपील के बावजूद ग्रामीण हाथियों को छेड़ने तथा फोटो खींचने से बाज नहीं आ रहे हैं नतीजतन गजराज काफी गुस्से में आ गये हैं. हाथियों का झुंड कुड़ू तथा कैरो प्रखंड की सीमावर्ती क्षेत्र कुड़ू थाना क्षेत्र के जोंजरो चाल्हा पतरा मे मंगलवार देर रात्रि से डेरा जमाये हुए हैं. वन विभाग लगातार हाथियों की गतिविधियों की निगरानी कर रहा है. बताया जाता है कि सोमवार शाम हाथियों के झुंड ने कुड़ू थाना क्षेत्र के चंदलासो के किसान महाबीर उरांव को कुचल कर मार डाला था. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से हाथियों को चान्हो प्रखंड के गणेशपुर पतरा तक खदेड़ दिया गया था. लेकिन शाम होने के बाद हाथियों का झुंड गणेशपुर पतरा से वापस होकर पुनः कुड़ू थाना क्षेत्र के जोंजरो चाल्हा पतरा बुधवार अहले सुबह पहुंच गया. हाथियों का झुंड चाल्हा पतरा पहुंचने की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी. देखते ही देखते कुड़ू तथा कैरो प्रखंड के लगभग एक दर्जन गांव के ग्रामीण हाथियों को देखने के लिए मौके पर पहुंच गये. हाथियों को देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. मौके पर मौजूद वन विभाग के कर्मियों ने माइक से घोषणा की कि हाथियों को नहीं छेड़े तथा फोटो नहीं खींचे. इसके बावजूद ग्रामीणों ने हाथियों को देखने के लिए पतरा के अंदर प्रवेश कर गये. ग्रामीणों की भीड़ को देखकर बुधवार सुबह लगभग 8 बजे गजराज आक्रोशित होकर ग्रामीणों को खदेड़ा भागने के क्रम मे तीन ग्रामीणों को हल्की चोंट भी लगी हैं. हाथियों का झुंड पतरा में लगातार विचरण कर रहा है. हाथियों के जोंजरो चाल्हा पतरा मे आने तथा डेरा जमाये रहने से कुड़ू प्रखंड के जोंजरो, नामनगर, जिंगी, सुकुरहुटू,सिंजो, बारडीह, उमरी कैरो प्रखंड के ऐडादोन,सढाबे,कैरो नयाटोली तथा अन्य गांव के ग्रामीणों में दहशत उत्पन्न हो गया है. वन विभाग के सुरज कुमार यादव ने बताया कि हाथियों का झुंड चान्हो प्रखंड के गणेशपुर से लौटकर कुड़ू वन क्षेत्र के जोंजरो चाल्हा पतरा मे पहुंचा हुआ है. गजराज को ग्रामीणों के द्वारा छेड़ने से गजराज गुस्से में आ गये हैं. ग्रामीणों से अपील की जा रहा है कि हाथियों को नहीं छेड़ें तथा नजदीक नहीं जायें, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं. जिंगी पंचायत के मुखिया दिलीप उरांव ने बताया कि हाथियों के जिंगी पंचायत में आने से ग्रामीणों में दहशत उत्पन्न हो गया है. ग्रामीणों से अपील की गयी है कि हाथियों के नजदीक नही जायें. वन विभाग लगातार हाथियों की पहरेदारी कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें