लोहरदगा में हिंडाल्को बनायेगा चैरिटेबल अस्पताल, जिला प्रशासन को सौंपा प्रस्ताव, जमीन की खोज शुरू
डीसी ने कुड़ू प्रखंड के चीरी बड़का टोली तथा लोहरदगा प्रखंड के मन्हो गांव के जायजा लिए. उन्होंने कुड़ू सीओ प्रवीण कुमार सिंह से जमीन के संबंध में पूरी जानकारी लेने के बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया. बताया जाता है कि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज जिले के लोहरदगा, किस्को, कुड़ू व चंदवा प्रखंड के ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर प्रयासरत हैं. इसी क्रम में चैरिटेबल अस्पताल बनाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा.
लोहरदगा : लोहरदगा, कुड़ू तथा चंदवा प्रखंड के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को लेकर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज चैरीटेबल अस्पताल बनाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को सौंपा है. अस्पताल निर्माण का प्रस्ताव मिलने के बाद जिला प्रशासन ने लगभग दो एकड़ सरकारी जमीन की खोजबीन शुरू कर दी है. बुधवार को डीसी दिलीप कुमार टोप्पो के नेतृत्व में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के अधिकारियों के साथ दो स्थानों पर सरकारी जमीन का जायजा लिया गया.
डीसी ने कुड़ू प्रखंड के चीरी बड़का टोली तथा लोहरदगा प्रखंड के मन्हो गांव के जायजा लिए. उन्होंने कुड़ू सीओ प्रवीण कुमार सिंह से जमीन के संबंध में पूरी जानकारी लेने के बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया. बताया जाता है कि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज जिले के लोहरदगा, किस्को, कुड़ू व चंदवा प्रखंड के ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर प्रयासरत हैं. इसी क्रम में चैरिटेबल अस्पताल बनाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा.
चैरिटेबल अस्पताल बनाने का प्रस्ताव तथा जमीन की मांग के बाद जिला प्रशासन एक्शन मोड पर आ गया. बुधवार को डीसी दिलीप कुमार टोप्पो, एसडीओ अरविंद कुमार लाल, डीपीआरओ पलटू महतो हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के अधिकारियों के साथ सरकारी जमीन की तलाश में निकल पड़ें. सदर प्रखंड के मन्हो गांव के समीप सरकारी जमीन मिली लेकिन मुख्य पथ से काफी अंदर होने के कारण दूसरे स्थान पर जमीन की तलाश शुरू हुई.
अधिकारियों की टीम कुड़ू प्रखंड के चीरी बड़का टोली पहुंची, जहां लगभग पांच एकड़ सरकारी जमीन सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया. अधिकारियों ने जमीन का पूरा डिटेल निकालने का आदेश सीओ को दिया. डीसी ने हिंडाल्को के अधिकारियों से अपील किए कि प्रखंड के तीन पंचायतों सलगी, बड़की चांपी तथा सुंदरू को प्रखंड तथा जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली लाइफलाइन सड़क ब्लाक मोड़ से सुंदरू तक जर्जर सड़क की मरम्मत करायें. सड़क का निर्माण केंद्र सरकार से कराना है.
लेकिन वर्तमान में चलने लायक सड़क की मरम्मत कराने से ग्रामीणों को परेशानी नहीं होगी. उपायुक्त के अपील के बाद हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के अधिकारियों ने तत्काल जर्जर सड़क में डस्ट डलवाते हुए सड़क को पैदल तथा दोपहिया वाहन चलने लायक बनाने का भरोसा दिया. एक सप्ताह के अंदर सड़क मरम्मत का काम हिंडाल्को इंडस्ट्रीज शुरू कर देगा. मौके पर सीओ प्रवीण कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी दीपक कुजूर सहित अन्य शामिल थे.