ऐतिहासिक जतरा टोंगरी जतरा सम्पन्न

कुड़ू तथा चंदवा प्रखंड की सीमा पर कुड़ू से सटे चंदवा के गोली गांव के समीप जतरा टोंगरी मे आयोजित कार्तिक पूर्णिमा जतरा शनिवार को संपन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 10:06 PM
an image

कुड़ू.

कुड़ू तथा चंदवा प्रखंड की सीमा पर कुड़ू से सटे चंदवा के गोली गांव के समीप जतरा टोंगरी मे आयोजित कार्तिक पूर्णिमा जतरा शनिवार को संपन्न हो गया. जतरा मे पहुंचे विभिन्न खोड़हा को आयोजन समिति ने सम्मानित किया. जतरा मे भारी संख्या में खोड़हा पहुंचे थे. इससे पहले 12 घंटे का अखंड हरिकिर्तन शनिवार को 12 बजे संपन्न हुआ. अखंड हरिकिर्तन के बाद जतरा का विधिवत शुभारंभ किया गया. बताया जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर जतरा टोंगरी मे शुक्रवार सुबह पुजन कार्य शुरू किया गया था. पहान गेंदा पाहन ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया. इसके बाद 12 घंटे का अखंड हरिकिर्तन शुरू किया गया था. शनिवार को अखंड हरिकिर्तन का समापन किया गया. जतरा में विभिन्न तरह के झूला तथा मिठाई की दुकानें लगायी गयी थी. जतरा टोंगरी के मुख्य पुजारी गेंदा पाहन ने कहा कि जतरा हमारी संस्कृति तथा सभ्यता की पहचान है. जतरा एक-दूसरे से मिलाने का साधन हैं. जतरा के माध्यम से एक-दूसरे से मेल मिलाप होता है. जतरा मे पहुंचे खोड़हा ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए समा बांध दिया. जतरा को सफल बनाने में आयोजन समिति के रामप्रवेश पाहन, राजबहादुर पाहन, उदय यादव, बिरेंद्र यादव, शाम कुमार महतो, राधेश्याम महली,सुरज महली, आनंद यादव, आकाश कुमार राजा सहित अन्य का मुख्य योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version