profilePicture

होली की तैयारी पूरी, हर तरफ है उत्साह का माहौल

जिले में रंगों का त्योहार होली को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है.

By VIKASH NATH | March 13, 2025 6:55 PM
an image

फोटो. रंगों की सजी दुकानफोटो. न्यायालय परिसर में होली मिलन समारोहलोहरदगा. जिले में रंगों का त्योहार होली को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग होली के रंगों में रंगे दिख रहे हैं. जिले में कई जगहों पर होली मिलन समारोह का आयोजन कर होली पर्व की तैयारी शुरू हो गयी है. बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. हर तरफ होली के गीत बज रहे हैं. वहीं जिले के व्यवहार न्यायालय में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन द्वारा न्यायधीशों और वकीलों के बीच होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. होली मिलन समारोह में बड़े संख्या में बार जिला बार एसोसिएशन के एडवोकेट और न्यायलय के स्टाफ शामिल होकर होली के रंगों में रंगे नजर आये. एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. जिले में विभिन्न विद्यालयों एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. लोहरदगा में होली को लेकर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं. एसपी हारिश बिन जमां ने कहा कि होली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. उपद्रवियों पर कड़ी नजर है. हुड़दंग मचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

बगड़ू पुलिस ने चलाया फ्लैग मार्च

किस्को. होली पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस चुस्त दुरुस्त नजर आ रही है. बगड़ू पुलिस द्वारा लगातार फ्लैग मार्च कर क्षेत्र के हर एक गतिविधियों पर नजर रख रही है.पुलिस द्वारा होलिका दहन की रात और होली के दिन विशेष सतर्कता बरती जायेगी. त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने के लिए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है.थाना प्रभारी नरेश कुमार यादव के नेतृत्व में वृहस्पतिवार को फ्लैग मार्च किया गया. बगड़ू थाना क्षेत्र के आनंदपुर, बेठहठ,सतपारा,हिसरी, आरेया, चरहु समेत अन्य क्षेत्र में प्लैग मार्च किया गया थाना प्रभारी नरेश यादव ने बताया कि इस वर्ष होली पर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है.होलिका दहन स्थलों पर पुलिस बल तैनात की जायेगी. हर एक गतिविधि पर नजर रखी जायेगी. अफवाह फैलाने वाले को बख्शा नहीं जायेगा. अराजक तत्वो पर विशेष नजर रखी जायेगी. किसी प्रकार की समस्या होने पर थाना को सूचित करें. मौके पर एएसआइ कैलाश रजक समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

भंडरा मे फ्लैग मार्च किया गया

भंडरा. रंगों का त्योहार होली सुरक्षित वातावरण में मनाया जाये. इसके लिए प्रशासन मुस्तैद है. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन द्वारा सभी प्रयास किया जा रहा है. होली के अवसर पर हुड़दंग या शांति भंग करने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती. प्रशासन के द्वारा शांतिपूर्ण होली का त्योहार संपन्न कराने के लिए सभी तैयारी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version