पांच अगस्त को निकलेगी विशाल कांवड़ यात्रा

पांच अगस्त को विशाल कांवड़ यात्रा निकाली जायेगी

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 10:33 PM
an image

लोहरदगा. कांवरियां संघ बरवाटोली लोहरदगा द्वारा तीसरा सोमवारी पांच अगस्त को भव्य शिव पार्वती व भूत पिशाच की झांकी के साथ देवाकी बाबा धाम मंदिर घाघरा में जलार्पण के लिए विशाल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया है. यात्रा में शामिल शिवभक्तों की टोली लोहरदगा से 30 किमी पैदल यात्रा कर घाघरा देवाकी बाबाधाम में स्थित भगवान शिव पर जलार्पण करेंगे. कांवर यात्रा मनोकामना सिद्धि दुर्गा मंदिर बरवाटोली से सोमवार 5 अगस्त 2024 को प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होगी. जिसका उदघाटन उपायुक्त डॉ बाघमारे प्रसाद कृष्ण, पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां, एसडीओ अमित कुमार, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा संयुक्त रूप से करेंगे. जबकि मुख्य अतिथि गौरव आरपी अग्रवाल, सूरज सिंह, विवेक अग्रवाल, सन्नी सिंह, अमन सिंह होंगे. जबकि विशिष्ट अतिथि राजीव रंजन, अजातशत्रु, डॉ राजीव रंजन, विजय प्रजापति, प्रिंस आजमानी, जगेश्वर साहू, अभय अग्रवाल, रोहित साहू, मनीष अग्रवाल होंगे. यात्रा को सफल बनाने के लिए एक कमेटी बनायी गयी है. जिसमें अध्यक्ष गौरव अग्रवाल (लड्डू), उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, शुभम मित्तल सचिव आलोक कुमार, कोषाध्यक्ष शुभम अग्रवाल संगठन मंत्री अभिषेक सिंह मीडिया प्रभारी राहुल कौशल प्रचार मंत्री रंजीत महली, पीयूष अग्रवाल, संभव तमेड़ा यात्रा प्रभारी राम सिंह, मनीष अग्रवाल, अमित यादव, नीरज साहू, सौरभ अग्रवाल , अभिषेक मित्तल बनाए गए हैं. आजीवन संरक्षक सुनील अग्रवाल, मुख्य संरक्षक डॉ गणेश प्रसाद, रमेश कुमार साहू, संयोजक लखन प्रसाद साहु, सन्तोष महतो, राजेश महतो, महेन्द्र महतो, डब्लू राय, सूरज अग्रवाल, निखिल गर्ग, प्रत्युष साहु, रामु कुमार साहु, धीरज मित्तल, चन्दन गोयल, अनिल अग्रवाल ,अनिश मित्तल, शैलेश अग्रवाल, दया सिंह, रितेश साहु, आशीष अग्रवाल, विकाश साहु ,गौतम देव, गुप्तेश्वर प्रसाद, रविन्द्र साहु, अनुप अग्रवाल, नवीन सोनी, अजय पंकज, सुखदेव यादव प्रमोद अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मनीष राजगढ़िया, महेन्द्र प्रजापति, किशोर जायसवाल, अशोक साहु, विजय जायसवाल, अजय सोनी, प्रदीप तमेड़ा, दीपक साहु, कुलदीप अग्रवाल, अजित अग्रवाल बनाये गये हैं. उक्त जानकारी कांवरिया संघ बरवाटोली के आजीवन संरक्षक सुनील अग्रवाल, रोहित साहू ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version