11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईमानदारी से जनता का सेवक बन काम करूंगा : डॉ रामेश्वर उरांव

इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार डॉ. रामेश्वर उरांव ने शहरी क्षेत्र के पतरा टोली, बरवाटोली,कुडू के जीमा ,हिरही सहित अन्य क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया.

लोहरदगा.

इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार डॉ. रामेश्वर उरांव ने शहरी क्षेत्र के पतरा टोली, बरवाटोली,कुडू के जीमा ,हिरही सहित अन्य क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार फिर से बनने जा रही है. जिसकी शुरुआत लोहरदगा से हो चुकी है. इंडिया गठबंधन झारखंड के साथ-साथ लोहरदगा में पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहा है. हम इस बार बड़े अंतराल से लोहरदगा की सीट से जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता जीत सुनिश्चित करने को लेकर तन मन से जुटे हुए है.कहीं कोई गलतफहमी नहीं है. प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि लोहरदगा के विकास को लेकर हमने जो काम किया है, उसी की देन है कि आज लोहरदगा की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनता पिछली बार मुझ पर विश्वास जता कर मुझे विधानसभा भेजी थी उसी तरह इस बार भी मैं अपने तन मन और ईमानदारी से जनता का सेवक बनाकर के काम करूंगा. पिछली बार हमने काम किया है और आज लोगों का जन समर्थन कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि लोहरदगा की जनता का मिजाज इस बार इंडिया गठबंधन के पक्ष में है और वह कांग्रेस को भरपूर वोट कर मुझे आशीर्वाद देगी.मौके पर हाजी शकिल अहमद, आलोक दुबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी सहित बडी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें