लोहरदगा में रात भर हो रही है बालू की अवैध ढुलाई, 3 हजार रुपये प्रति टैक्टर बिक रहा है
एक ट्रैक्टर बालू तीन से चार हजार रुपए ट्रैक्टर के दर से बेचा जा रहा है. बालू का अवैध कारोबार करने वाले ट्रैक्टर संचालक बताते हैं कि इस बार सौदा ऊंची कीमत पर हुआ है
लोहरदगा शहरी क्षेत्र में एक बार फिर से बालू का अवैध कारोबार शुरू हो गया है .लोहरदगा शहर के आसपास के विभिन्न नदियों से अवैध रूप से बालू उठाकर ट्रैक्टरों में रात भर शहर के विभिन्न इलाकों में बेचा जा रहा है. दो दिनों तक बालू की ढुलाई बंद रहने के बाद एक बार फिर से जब बालू का अवैध कारोबार शुरू हुआ है तो बालू की दर काफी ऊंची हो गया है.
एक ट्रैक्टर बालू तीन से चार हजार रुपए ट्रैक्टर के दर से बेचा जा रहा है. बालू का अवैध कारोबार करने वाले ट्रैक्टर संचालक बताते हैं कि इस बार सौदा ऊंची कीमत पर हुआ है .इसलिए बालू की कीमत भी बढ़ा दी गई है. बरसात का समय है और लोगों को बालू की जरूरत है वैसे मे ऊंची कीमतों पर बालू की खरीदारी करनी लोगों की मजबूरी है.
और इसी मजबूरी का नाजायज फायदा बालू माफिया उठा रहे हैं .पुलिस प्रशासन और खनन विभाग इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. पहले बालू की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा था लेकिन पिछले कुछ समय से इसे बंद कर दिया गया है. हालांकि कुछ थाना क्षेत्रों में बालू की अवैध कारोबार पर रोक लगाई गई है तथा प्रतिदिन बालू ढोने वाले ट्रैक्टर को पकड़ा भी जा रहा है.