अवैध पत्थर खनन का काम जारी
डामर टगरा में अवैध पत्थर तोड़ाई का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है
भंडरा. भंडरा प्रखंड के कुम्हारिया अंबा टोली गांव अंतर्गत कुबा पहाड़ गिनजाईं डामर टगरा में अवैध पत्थर तोड़ाई का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है. खनन माफिया बेखौफ होकर अवैध खनन कर रहे हैं. इस तरफ न खनन विभाग का ध्यान है और न ही पुलिस प्रशासन का. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार इस पहाड़ में लगभग एक साल से पत्थर तोड़ने का काम किया जा रहा है .इस पत्थर तोड़ाई से खनन विभाग को लाखों का राजस्व की क्षति हो रही है. परंतु खनन विभाग या राजस्व विभाग के द्वारा आज तक इस अवैध खनन पर रोक नहीं लगायी गयी है. पत्थर उत्खनन में लगे माफिया बेखौफ होकर पत्थर की तुड़ाई कर रहे हैं. अवैध पत्थर तोड़ाई के कारण पहाड़ को तोड़कर प्राकृतिक सुंदरता को खराब किया जा रहा है. माफिया अपनी कमाई के लिए अवैध रूप से पत्थर का कारोबार बेखौफ होकर चला रहे हैं. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पत्थर खनन के काम में लगे मजदूरों को किसी प्रकार का सुरक्षा नहीं दी जाती है. पत्थर माफिया पत्थर तोड़ने के लिए अवैध रूप से बारूद का भी प्रयोग करते हैं. जिसके कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है