राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में लोहरदगा डीसी ने बताया कब जारी होगा फाइनल मतदाता सूची

उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2021 2:12 PM

लोहरदगा : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. बैठक में बताया गया कि मतदाता सूची के ड्राफ्ट का प्रकाशन एक नवंबर को किया जायेगा.

एक नवंबर से 30 नवंबर तक नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र छह, नाम हटाने के लिए प्रपत्र सात तथा नाम, पता संशोधन हेतु प्रपत्र आठ व बूथ परिवर्तन हेतु प्रपत्र आठ द्वारा कार्य चलाया जायेगा. 20, 21, 27 व 28 नवंबर को सभी बूथों में विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा. 30 नवंबर तक प्रपत्र जमा लिये जायेंगे तथा 20 दिसंबर तक दावा आपत्ति किये जा सकेंगे.

पांच जनवरी 2022 को फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन की जरूरत हो, तो बीएलओ से संपर्क कर अपने बीएलए के माध्यम से करवाने का कार्य में सहयोग करें. उन्हें वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करने का सुझाव दिया गया, ताकि आप अपना विवरण आसानी से देख सके.

मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में जिले में प्रगति पूर्व में पुरुष महिला अनुपात में 1000 पुरुष में 982 महिला से बढ़ कर 987 महिलाओं का हो गया है. उसी प्रकार जनसंख्या व मतदाता अनुपात में पूर्व के 57 प्रतिशत से बढ़ कर 58 प्रतिशत हुआ है. मतदाता सूची पुनरीक्षण में सुधार को देखते हुए लोहरदगा जिले पूरे राज्य में एक नंबर पर है. बैठक में जेएमएम, आजसू, राजद, झापा, भाजपा समेत अन्य दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version