जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होते बढ़ने लगी लोगों की लापरवाही, नहीं सुधरे तो बिगडे़ंगे हालात

हर हाल में सावधानी जरूरी है. कोरोना की दूसरी लहर ने शायद ही कोई परिवार अछूता रहा है. इसके बावजूद लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिला प्रशासन के साथ-साथ सरकार भी लोगों को आनेवाले खतरे से अगाह कर रही है. शहर से लेकर गांव तक की दुकानों में लोग बगैर मास्क की खरीदारी करते देखे जा रहे हैं. इस ओर दुकानदार भी ध्यान नहीं दे रहे हैं. जगह-जगह कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2021 12:57 PM

लोहरदगा : जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जैसे-जैसे कम हो रही है, वैसे-वैसे लोगों की लापरवाही भी बढ़ने लगी है. विशेषज्ञों का कहना है कि सावधानी नहीं बरती गयी, तो कोरोना फिर से भयंकर रूप में सामने आयेगा. इसके बावजूद लोग इस बात को समझने को तैयार नहीं हैं. हाट व बाजारों और सार्वजनिक स्थानों में शादी व मांगलिक कार्यक्रम समेत अन्य समारोहों में लोग बगैर मास्क के दिख रहे हैं, जो जिले के लिए अच्छी बात नहीं है.

हर हाल में सावधानी जरूरी है. कोरोना की दूसरी लहर ने शायद ही कोई परिवार अछूता रहा है. इसके बावजूद लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिला प्रशासन के साथ-साथ सरकार भी लोगों को आनेवाले खतरे से अगाह कर रही है. शहर से लेकर गांव तक की दुकानों में लोग बगैर मास्क की खरीदारी करते देखे जा रहे हैं. इस ओर दुकानदार भी ध्यान नहीं दे रहे हैं. जगह-जगह कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं.

कोरोना का रूप देखने के बावजूद ऐसी लापरवाही समझ से परे

कोरोना संक्रमण दर कम होने के बाद लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही को लेकर लोगों ने प्रतिक्रिया अपनी दी है. युवा व्यवसायी दिनेश अग्रवाल का कहना है कि कोरोना महामारी कितनी खतरनाक है, यह उसी को पता है, जो उसे झेल चुका है. अभी कोरोना संक्रमण कुछ कम तो जरूर हुआ है, लेकिन पूरी तरह गया नहीं है. यह लापरवाही घातक हो सकती है.

बरवाटोली चौक निवासी राजेश प्रसाद का कहना है कि कोरोना से बचना सबसे जरूरी है. कोरोना ने कई परिवारों को बर्बाद कर दिया है. इसमें कई बच्चे अनाथ हो गये, जिसकी भरपाई संभव नहीं है. इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं, तो यह सही नहीं है. लोहरदगा चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अभय अग्रवाल का कहना है कि कोरोना को लेकर सावधानी बहुत जरूरी है. थोड़ी सी लापरवाही भी परेशान कर सकती है.

सबसे बड़ी बात यह है कि कोरोना का वायरस काफी तेजी से फैलता है और खुद के साथ-साथ दूसरे लोगों को भी अपनी चपेट में ले लेता है. महिंद्रा ट्रैक्टर शो रूम के संचालक रवि खत्री का कहना है कि लापरवाही किसी स्थिति में सही नहीं है. अपना, अपने परिवार व समाज के हित में लोगों को मास्क लगाना व सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना चाहिए. हीरो शो रूम के संचालक कमल कांत का कहना है कि कोरोना का खौफ अभी भी है.

Next Article

Exit mobile version