जिले में तापमान गिरने से ठंड में बढ़ोतरी
जिले में तापमान में गिरावट के साथ ही ठंड में बढ़ोतरी हुई है.
जिले में तापमान गिरने से ठंड में बढ़ोतरी
फोटो सड़क किनारे स्टॉल लगाकर गर्म कपड़ा बेचते व्यापारी
लोहरदगा. जिले में तापमान में गिरावट के साथ ही ठंड में बढ़ोतरी हुई है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. लोग सुबह शाम घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं. सुबह का दिनचर्या भी बदल गयी है. लोग अपने जरूरी काम के लिए भी धूप उगने के बाद ही अपने घरों से निकल रहे हैं और सूर्यास्त होने के पहले अपने घर लौटने के प्रयास में रहते हैं. ताकि ठंड से बचा जा सके. ठंड का असर सबसे ज्यादा ग्रामीण एवं गरीब तबके के लोगों को झेलना पड़ता है. वनांचली इलाके के लोगों के पास पर्याप्त ऊनी एवं गर्म कपड़ों का अभाव होता है. जिसके कारण इस क्षेत्र के लोग आग जलाकर ठंड से बचने का प्रयास करते हैं. वनांचली इलाके में पहाड़ों के रात में ठंड होने और कनकनी हवाओ के बहने के कारण अत्यधिक ठंड होती है. पहले इन इलाके के लोगों के पास गर्म कपड़ों की कमी होती थी जिसके कारण इन्हें सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता था लेकिन अब वनांचली इलाके के लोग भी ठंड से बचाव के लिए गर्म एवं ऊनी कपड़ों का उपयोग करने लगे हैं. लोगों ने बताया कि आग ताप कर ठंड से बचने के प्रयास में कई लोग आग से जल जाते थे. लेकिन सुविधा के अभाव में वे परेशान रहते थे. अब गांव जाकर या सड़क किनारे स्टॉल लगाकर गर्म कपड़ों की बिक्री की जाती है. जिसके कारण अब उनके पास भी गर्म कपड़े पर्याप्त हो गए हैं. अब आग जलाकर ठंड से बचाव का तरीका बदला है. लेकिन अभी वनांचली इलाके के लोगों को अपने जीविकोपार्जन के लिए रखे गए मवेशियों को बचाने की बड़ी चुनौती बनी हुई है. क्योंकि वनांचली इलाके के प्राय घरों में पालतू मवेशी रखे गए हैं. इधर ठंड में वृद्धि के बाद स्कूली विद्यार्थियों एवं दिहाड़ी मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है