बाल विवाह व साइबर क्राइम पर दी गयी जानकारी

पुलिस प्रशासन ने बाल विवाह व साइबर क्राइम सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के अरु पंचायत ग्राम में संचालित सरकारी विद्यालय नंदलाल उच्च विद्यालय प्लस टू परिसर में आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 8:10 PM

सेन्हा

. पुलिस प्रशासन ने बाल विवाह व साइबर क्राइम सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के अरु पंचायत ग्राम में संचालित सरकारी विद्यालय नंदलाल उच्च विद्यालय प्लस टू परिसर में आयोजित किया गया. जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेन्हा थाना प्रभारी अजित कुमार बच्चों के बाल विवाह एवं साइबर क्राइम के तहत हो रही शोषण पर प्रकाश डाला गया. स्कूली छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षा अध्ययन पर शिक्षकों द्वारा जोर तो दिया जा रहा है. परंतु क्षेत्र में घटित घटना साइबर क्राइम के तहत हो रही शोषण पर प्रकाश नहीं डाले जाने तथा ज्ञान के अभाव में ज्यादा शोषण हो रहा है तथा बाल विवाह से बच्चियों के साथ होने वाली समस्या पर प्रकाश डाला गया. इस संदर्भ में थाना प्रभारी अजित कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को जानकारी दिया कि बाल विवाह कानून अपराध है और इसके तहत वैसे लोगो के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का प्रावधान है. जिस पर बताते हुए कहा गया कि बाल विवाह पर अंकुश लगाने तथा दबाव डाल कर विवाह करने को मजबूर किया जाता है, तो इसकी सूचना स्थानीय थाना या टॉल फ्री नंबर पर संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version