ट्रक अनलोडिंग मजदूर संघ के लोग सांसद से मिले फोटो. मजदूरों के साथ सुखदेव भगत लोहरदगा. ट्रक अनलोडिंग मजदूर संघ के सैकड़ों मजदूर लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत के आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की. मजदूरों ने सांसद को बताया कि हम लोग अनलोडिंग स्टेशन में बिगत 17 वर्षों से काम कर रहे हैं. जिससे हम लोगों का भरण पोषण होता है. हिंडालको गत दो माह से अनलोडिंग स्टेशन में ट्रकों का परिचालन बंद कर दिया है. जिसके कारण हम सभी के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मजदूरों ने सांसद से सभी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की. मौके पर सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि वह मजदूरों के साथ हैं. मजदूरों के साथ हो रहे अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा . मजदूरों को न्याय मिलेगा. श्री भगत ने कहा कि विगत 17 वर्षों से सैकड़ों ट्रक मजदूर काम कर रहे हैं जिसके कारण हजारों लोगों का भरण पोषण हो रहा है. दो माह से हिंडाल्को के द्वारा ट्रकों का परिचालन बंद करने से मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जनप्रतिनिधि होने के नाते मजदूरों को न्याय दिलाना उनका दायित्व है. कंपनी एक ओर रोपवे से बॉक्साइट का ढुलाई कर रही है लेकिन ट्रकों के द्वारा बॉक्साइट का ढुलाई लोहरदगा स्टेशन में नहीं कर रही है अगर ट्रकों से प्रदूषण होता है तो रोपवे से भी प्रदूषण होगा. इस दोहरी नीति को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मजदूरों के हक हुकूक के लिए वे मजदूरों के साथ है .हिंडाल्को का हर हाल में मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराना होगा. मौके पर मनोज सोन तिर्की , अनिल उरांव, विनोद उरांव, प्रेमचंद महतो, प्रदीप उरांव ,नीलमणि तिग्गा, सुधा उरांव ,ललिता उरांव, रवि महली, बुधमन टोप्पो, विमला उरांव, फुलमनी उरांव,सुगी उरांव ,धर्मदेव उरांव,ननका अंसारी ,निवेश उरांव ,रोपा उरांव ,मनोज भगत, आलोक कुमार साहू ,नेसार अहमद, साजिद अहमद चंगू, जगदीप भगत, सोनू कुरैशी सहित सैकड़ो मजदूर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है