सेन्हा आगामी छठ पर्व को देखते हुए बांकी नदी छठ ग़फ़ का दौरा कर थाना प्रभारी ने विहिप प्रखंड अध्यक्ष से पूजन तथा विधिव्यवस्था का जायजा लिया. वहीं विहिप प्रखंड अध्यक्ष रणजीत साहु ने थाना प्रभारी अभिनव कुमार को छठ घाट पथ की समस्या से अवगग कराया. मेन रोड से छठ घाट तक पथ की स्थिति काफी जर्जर हो चुका है. जिससे व्रतियों के लिए पथ समस्या का कारण बना हुआ है. वहीं थाना प्रभारी द्वारा समस्या को गम्भीरता पूर्वक सुनते हुए छठ व्रतियों का आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने पर विचार किया जा रहा है. विदित हो कि प्रत्येक वर्ष सेन्हा मेन रोड से बांकी नदी छठ घाट तक जर्जर पथ पर व्रतियों को चलना संकट बना रहता है. परंतु छठ पूजा समिति के द्वारा लाइट और साज सज्जा के साथ पथ मरमती का कार्य कराया जाता है. जो कुछ ही माह के लिए सीमित होता है. छठ घाट निरीक्ष के दौरान थाना प्रभारी अभिनव कुमार शस्त्र बल के साथ स्थानीय कार्यकर्ता रंजीत साहू, संदीप कुमार साहू, सूर्यप्रकाश शिवजी, हरेन्द्र साहू सहित अन्य लूंगी के साथ उपस्थित थे.
चार दिवसीय छठ महापर्व कल से:
लोहरदगा. ब्रह्मविद परिषद के अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्र की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इस बैठक में मुख्य रूप से छठ पूजा को लेकर चर्चा की गयी. कहा गया कि इस वर्ष चार दिवसीय छठ 17 नवंबर को नहाए-खाय अनुष्ठान के साथ शुरू होगी, वही 18 नवंबर को खीर भोजन, व 19 नवंबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य, तथा 20 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. बैठक में सिद्धेश्वर पाठक, वंशीधर मिश्र, परमानंद मिश्र, जयशंकर मिश्र, सरयू पांडे, उमाशंकर मिश्र, पंकज मिश्र, गोपाल शरण मिश्र, अनूप कुमार चौधरी, अखिलेश मिश्र आदि मौजूद थे.
Also Read: लोहरदगा के दुकानों में मिल रही लेटेस्ट डिजाइन की ज्वेलरी, आकर्षक छूट भी