लोहरदगा. अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा की अध्यक्षता में पथ निर्माण से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई. बैठक में ग्रामीण कार्य प्रमंडल लोहरदगा के द्वारा किये जा रहे मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना शीर्ष 4515 के अंर्तगत कुल 41 प्रगतिशील पथ योजनाओं; ग्राम जुरिया तिगरा से अरकोसा पथ तक पथ निर्माण, कुसुमडीपा से टेलर टाँगर तक, ग्राम चरहु से मेरले पथ का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण आदि, गैर योजना शीर्ष मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण की 17 योजनाओं (2022-23), वर्ष 2023-24 की 61 योजनाओं, 2024-25 की योजनाओं, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (फेज-3) के अंतर्गत प्रगतिशील पथ योजनाओं, आरसीपीएलडब्ल्यूईए की 5 योजनाओं, आरसीपीएलडब्ल्यूइए ब्रिज (2019-20), आरसीपीएलडब्ल्यूईए ब्रिज (2021-22) और जनजातीय क्षेत्रीय उप योजना (आदिवासी कल्याण) की योजना जिसमें पेशरार में पुंदाग हुसरू पथ पर पुंदाग नदी में उच्च स्तरीय पुल निर्माण (वर्ष 2021-22) की समीक्षा की गयी. इसके साथ-साथ राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल अंतर्गत एनएच 143 ए में कुडू-घाघरा पथ के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण, भूमि अधिग्रहण, एनएच 143 ए में बायपास पथ निर्माण व भूमि अधिग्रहण का कार्य समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी. इसके अतिरिक्त ग्रामीण कार्य विशेष प्रमंडल के द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की ग..बैठक में सभी संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता/सहायक अभियंता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है