भंडरा. प्रखंड कार्यालय में मनरेगा योजनाओं पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ. मास्टर ट्रेनरों ने सात महत्वपूर्ण रजिस्टरों की जानकारी दी, जो योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जरूरी हैं.मौके पर राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर सेबेस्टियन सोरेन ने कहा कि पंचायतों में मनरेगा योजनाओं का संचालन से आमजन को सुविधाओं के साथ ही डिजिटल पेमेंट के संकल्प को प्राप्त करने में एक कदम और आगे बढ़ेगा. वहीं मनरेगा योजनाओं के तहत प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन मास्टर ट्रेनर सेबेस्टियन सोरेन,मुखिया परमेश्वर महली एवं प्रखंड समन्यवक मनीष अग्रवाल ने मनरेगा योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सात रजिस्टर में मजदूर से संबंधित, दूसरी ग्राम सभा से जुड़ा, तीसरा काम से संबंधित, चौथा कार्य रजिस्टर, पांचवां संपत्ति रजिस्टर, शिकायत रजिस्टर व सामग्री रजिस्टर शामिल हैं. मास्टर ट्रेनर ने कहा कि उक्त सभी सात रजिस्टर को अपडेट कर रखना बहुत जरूरी है. अगर यह रजिस्टर अद्यतन नहीं रहेगा, तो आप कभी भी फंस सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य मनरेगा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना है. प्रशिक्षण में भंडरा व कैरो प्रखंड के 15 पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव और वीएलइ ने भाग लिया. उससे पूर्व दो दिनों के प्रशिक्षण में काम की मांग, कार्य आवंटन, मास्टर रोल और ई-मास्टर रोल भरने सहित अन्य का अभ्यास कराया गया. इस मौके पर मुखिया सुमित उरांव, टेले उरांव, धनेश्वरी उरांव, ममता देवी, सुमन्ति तिग्गा, पंचायत सचिव महिपाल भगत, आशीष भगत, अजय भगत, रेखा कुजूर, अलोक भगत, वीएलइ मृत्युजय तिवारी, मुन्ना ठाकुर, सरोज राम,मुजेबूल अंसारी, नवल उरांव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है