बौद्धिक रूप से दिव्यांग अनस अंसारी ने मारी बाजी
प्रखंड के राजकीय बालिका मध्य विद्यालय टाकू में दिव्यांग बच्चों का समावेशी शिक्षा के तहत प्रखंड स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
कुड़ू. प्रखंड के राजकीय बालिका मध्य विद्यालय टाकू में दिव्यांग बच्चों का समावेशी शिक्षा के तहत प्रखंड स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरबिंदा कुमारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी परवेज शाह तथा टाकू विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने किया. उपस्थित शिक्षक – शिक्षिकाओं ने फीता काट कर किया.मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरबिंदा कुमारी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों का खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ – साथ पाठ्यक्रम सह गामी गतिविधियों में भी कुशल बनाना व उनमें सर्वांगीण विकास को गति देना है तथा शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़े रखना है. रिसोर्स शिक्षक पवन कुमार ने कहा कि खेल कूद से बच्चों मे सर्वांगीण विकास होता है. रिसोर्स शिक्षिका सुनिता कुमारी मुंडा ने शनिवार व बुधवार को रिसोर्स रूम में नियमित रूप से थेरेपी व प्रशिक्षण के लिए आने बच्चों के अभिभावकों को आमंत्रित किया व कहा कि दिव्यांग बच्चों को खेल प्रतियोगिता के पहले बेहतरीन प्रशिक्षण दिया जा सके,जिससे बच्चे पूर्ण आत्म विश्वास के साथ खेल में भाग ले सकें. विद्यालय की सहायक अध्यापिका बिंदु कुमारी ने खेल से सामाजिकता के विकास पर बल देते हुए सभी अभिभावकों से ऐसी खेलों में अभिभावकों को हर हाल मे दिव्यांग बच्चों को प्रतिभागी बनाने उन्हें खेल में भेजने की अपील की.खेल कूद प्रतियोगिता मे प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के 50 सीडब्ल्युएसएन बच्चों ने भाग लिया.जिसमें 100 मीटर दौड़, 50 मीटर दौड़, कविता प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता,गीत प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता,बैलून फुलाओ प्रतियोगिता, साफ्ट बाल थ्रो प्रतियोगिता,बिस्कीट रेस,बादाम व मटर छिलो खाओ प्रतियोगिता सहित कुल 13 खेलों का आयोजन किया गया.डांस प्रतियोगिता मे गांधी मेमोरियल उच्च विद्यालय के अनस अंसारी अपने मनमोहक डांस से सबका दिल जीता लिया . सभी खेल प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया.कार्यक्रम का संचालन रिसोर्स शिक्षक पवन कुमार व रिसोर्स शिक्षिका सुनिता कुमारी मुंडा के द्वारा किया गया. मौके पर बीपीओ प्रवेज साह, ज्योति कुमारी, बाबिया कुमारी, बिंदु कुमारी, भुखला भगत सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है