विद्यार्थियों के बीच कानून की जानकारी होना जरूरी

राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय रामपुर लोहरदगा के प्रांगण में झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण राष्ट्रीय कानून साक्षरता मिशन के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 8:21 PM

लोहरदगा.राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय रामपुर लोहरदगा के प्रांगण में झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण राष्ट्रीय कानून साक्षरता मिशन के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया गया. जिसमें लोहरदगा जिला के एडवोकेट मेडिएटर लाल धर्मेंद्र देव ने कहा कि बच्चे देश की भविष्य हैं. हम सभी को बच्चों के हित में कार्य करना चाहिए, ताकि बच्चे गलत राह पर नहीं जायें. वहीं ऐसे बच्चे जो समाज के मुख्य धारा से अछूते हैं, उन्हें कानून की जानकारी प्रदान करें कि उनका विकास हो सके वे विकास से दूर नहीं रहे बच्चों के अधिकार को उन्हें बतायें. माता-पिता उन्हें घर में भी जागरूक करें. आगे उन्होंने कहा कि बच्चों के हित में कई कानून बने हैं. आज न्यायालय भी उनके लिए चाइल्ड फ्रेंडली माहौल में काम कर रहे हैं. साथ ही पुलिस को भी चाइल्ड फ्रेंडली होकर कार्य करना चाहिए, बच्चे समाज के अगुआ होते हैं. वह समाज को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं. वहीं देश और समाज की उन्नति बच्चों के विकास पर निर्भर करता है. इसीलिए सजग और कानूनी रूप से जागरूक बनाने की शिक्षा उनके लिए अत्यंत आवश्यक है. आगे उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा में अभी मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा योजना 2024 के अंतर्गत बच्चों के लिए कानूनी सेवा यूनिट का गठन किया गया है, जो पूरे जिले में सुचारू रूप से कार्य करेंगे. बच्चों के अधिकार और सुरक्षा को लेकर बनाये गये कानून को हम गंभीरता से लेते हुए लागू करते हैं, तो यह समाज को प्रभावित करता है. इसमें गुमशुदा बच्चे, शोषण बच्चे, ट्रैफिकिंग वाले बच्चे ,नशा में युक्त बच्चे ,बाल विवाह ,बच्चों के अधिकार ,राइट टू एजुकेशन, पोक्सो एक्ट ,दिव्यांग बच्चों के अधिकार, चाइल्ड लेबर एक्ट, साइबर अपराध, स्मार्टफोन का सही इस्तेमाल आदि जो बच्चों के हित के लिए है, उन्हें बताना चाहिए ताकि वह इसे जान सके सभी बच्चों में असामान्य क्षमता होती है, जिसे समझने की आवश्यकता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम उसे किस नजरिए से देखते हैं जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा द्वारा भैया बहनों के बीच उत्सव , राष्ट्रीय त्योहार, सामूहिक सहभागिता ,खेलकूद, चित्रांकन प्रतियोगिता, स्वच्छता इत्यादि के माध्यम से विधिक जागरूकता बढ़ाने का उद्देश्य है. इस कार्यक्रम में पीएनबी शाहिद हुसैन विद्यालय के बच्चों सहित ,प्रधानाध्यापक प्रदीप लकड़ा व शिक्षक अभिभावक ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version