9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करना आवश्यक : सीएस

ग्रामीण इलाकों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती महत्वपूर्ण है.

भंडरा. ग्रामीण इलाकों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती महत्वपूर्ण है. तेजी से बढ़ती आबादी के कारण तुलनात्मक दृष्टिकोण से ग्रामीण क्षेत्र में अधिक गरीबी देखी जाती है. वहीं फिलहाल ग्रामीण आबादी में डायबिटीज, बीपी, हृदय रोग, टीबी, कैंसर बीमारियों का अनुपात ग्रामीण इलाके की तुलना में अधिक है. सुदूर इलाके में बसे लोगों के स्वास्थ्य व पोषण मामलों में सुधार के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर कार्यशाला का आयोजन भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में किया गया. इसमें राज्य स्तरीय टीम के डॉक्टर लाल मांझी,डॉक्टर अजय कुमार शर्मा,तूलिका झा,सिविल सर्जन डॉक्टर शंभु चौधरी व स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया. सिविल सर्जन डॉ शंभु चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में प्रभारी डॉक्टर संजय कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

सुदूर इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाना उद्देश्य

सिविल सर्जन डॉ शम्भू चौधरी ने बातया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का उद्देश्य सुदूर इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाते हुए पोषण, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता संबंधी मामलों को उत्कृष्ट बनाना है. इसमें सुदूर ग्रामीण इलाके के जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है. उनकी मदद से समुदाय आधारित मॉनेटरिंग, व सहयोग तंत्र को विकसित करते हुए स्वास्थ्य व पोषण संबंधी मामलों में सुधार के साथ-साथ ग्रामीण सुदूर इलाके में बसे गरीब व वंचित परिवार के लोगों तक गुणात्मक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित कराया जा सकता है.

जन प्रतिनिधियों के सहयोग से कार्यक्रम होंगे प्रभावी

डॉक्टर लाल झा ने कहा जनप्रतिनिधियों की मदद से ग्रामीण क्षेत्र में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाया जा सकता है. कमेटी गठित कर विभिन्न ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यक्रम, स्वास्थ्य सुरक्षा, टीकाकरण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन सहित अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रमों को अधिक प्रभावी व उपयोगी बनाया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें