लोहरदगा के हिसरी गांव में जलमीनार मरम्मती कार्य हुआ शुरू, प्रभात खबर ने उठाया था मुद्दा

हिसरी गांव में आदिवासी मुहल्ला, जामा मस्जिद, इमाम बाडा, राहुल महतो के घर के समीप एवं तुरी मुहल्ला में, मिलाकर कुल 5 जलमीनार खराब हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2023 1:40 PM

15 जुलाई को प्रभात खबर में हिसरी पंचायत के हिसरी गांव में जलमीनार खराब होने के कारण पानी की समस्या की खबर प्रमुखता के साथ प्रकाशित होने के बाद मुखिया द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए जल मीनार मरम्मत का कार्य शुरू किया गया. बरसात के दिनों में हो रहे पानी की समस्या को देखते हुए हिसरी गांव में खराब पड़े जलमीनार को चौदहवे वित्त की राशी से दुरुस्त कराई जा रही है.

उपमुखिया आबेदा खातून ने बताया कि पंचायत के हिसरी गांव में आदिवासी मुहल्ला, जामा मस्जिद, इमाम बाडा, राहुल महतो के घर के समीप एवं तुरी मुहल्ला में, मिलाकर कुल 5 जलमीनार खराब हैं. जिसमे जामा मस्जिद के पास स्थित जल मीनार को दुरुस्त करा दी गई है. बाकी बचे जलमीनार को भी जल्द दुरुस्त कराई जाएगी

नगजुआ में सासाराम एक्सप्रेस के ठहराव की मांग

कैरो(लोहरदगा). कैरो प्रखंड के नगजुवा रेलवे स्टेशन में सासाराम रांची एक्सप्रेस ट्रेन की ठरावह करने की मांग को लेकर पूर्व विधायक सुखदेव भगत ने बाज़ार टाड नगजुवा में बैठक किया.उन्होंने कहा कि नगजुवा स्टेशन में चार जिला के 40 गांव के लोग यात्रा करने को लेकर पहुँचते हैं.ट्रेन का ठहराव बंद होने से क्षेत्र के लोगो में काफी प्रभाव पड़ा है. किसान व्यपारी वर्ग के लोगो को ट्रेन ठहराव नही होने से दिक्कत हो रही है. मौके पर उमेश्वर नाथ तिवारी,आलोक साहु ,सलिल सिंह,तेम्बू उरांव, शाहिद अहमद बेलू ,विजय चौहान,शाहजहाँ अंसारी,विजय उरांव, ताहिर अंसारी,मकबूल अंसारी, देवराज उरांव, भानु प्रताप साह, सूचित मिंज,ब्रजकिशोर मिश्रा, गनपत उरांव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version