13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेसीबी चालक व सह चालक को भेजा गया जेल

सेन्हा थाना क्षेत्र के रामनगर स्थित संचालित किसान ईंट भट्टा परिसर में मिट्टी डंपिंग के पास तीन दिसंबर को अरु निवासी सलामत अंसारी के 40 वर्षीय पुत्र शमशेर अंसारी का शव पुलिस ने बरामद किया था

सेन्हा. सेन्हा थाना क्षेत्र के रामनगर स्थित संचालित किसान ईंट भट्टा परिसर में मिट्टी डंपिंग के पास तीन दिसंबर को अरु निवासी सलामत अंसारी के 40 वर्षीय पुत्र शमशेर अंसारी का शव पुलिस ने बरामद किया था. तब परिजन और ग्रामीण ने शव को रोक कर अरु में सड़क जाम कर हत्यारा को 12 घंटा में पकड़ने और मुआवाजा की मांग को लेकर तीन घंटा गुमला लोहरदगा मुख्य पथ जाम कर दिया था. जिसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार एवं मुख्यालय डीएसपी समीर तिर्की के नेतृत्व जाम हटाया गया था तथा डीएसपी समीर तिर्की के नेतृत्व में सेन्हा थाना पुलिस तकनीकी सहायता से कुछ साक्ष्य मिलने के उपरांत कुडू थाना क्षेत्र के विश्रामगढ़ निवासी सफीक अंसारी के पुत्र सेनामूल अंसारी उर्फ चरकू जेसीबी के सह चालक से पुलिस ने कड़ाई से पूछा, तो कहा कि मृतक शमशेर अंसारी जेसीबी से मिट्टी के काम करा रहा था. काम कराते समय कुछ देर शमशेर अंसारी (मृतक) जेसीबी में चालक स्व कासिम अंसारी के पुत्र 35 वर्षीय जबीउल्लाह अंसारी के बगल में बैठ कर काम अच्छा से करो बोलने लगा. बार बार बोलने पर विवाद हो गया और मृतक शमशेर अंसारी जेसीबी से उतर कर जाने लगा तो पीछे से लोडर से माथा पर लग गया. जब दोनों चालक सह चालक उतर कर देखा तो शमशेर अंसारी मर गया था. तब दोनों मिलकर शव को छिपाने का प्रयास किया. सेन्हा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि जेसीबी से घटना घटा है. हत्या के दो आरोपी चालक सह चालक को गिरफ्तार कर कांड संख्या 102/24 धारा यू एस 103,(1)/3(5) बी एन एस के तहत जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें