लोहरदगा. झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा लोहरदगा जिला की बैठक लोहरदगा अंचल परिसर में हुई. बैठक में झारखंड आंदोलनकारियों के जेल जाने की बाध्यता को समाप्त कर राजकीय मान सम्मान अलग पहचान रोजी रोजगार नियोजन की गारंटी एवं सम्मान पेंशन राशि 50-50 हजार रु. देने की मांग को लेकर 11 सितंबर 2024 को सुबह 6 बजे से शाम 6 तक झारखंड बंद व 10 सितंबर को मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष रामनंदन साहू ने कहा कि झारखंड अलग राज्य का गठन भ्रष्टाचार से मुक्ति, अनियमितता से मुक्ति, शोषण दमन अन्याय, अत्याचार से मुक्ति व विकास तथा जन कल्याण के लिए हुआ है. राज्य बनने के 23 वर्षों के पश्चात भी झारखंड आंदोलनकारियों को राजकीय मान -सम्मान ,अलग पहचान रोजी रोजगार नियोजन की 100% गारंटी एवं सम्मान पेंशन राशि 50-50 हजार रुपया नहीं दिये जाने से उनकी सामाजिक, आर्थिक, शारीरिक स्थितियां नाजुक है. झारखंडी पहचान अस्मिता एवं अस्तित्व के संकट खड़े हुए हैं. हमारे, गांव टोला, टोली,खेत खरिहान नदी नाला चौक चौराहों का डेमोग्राफी बदलते जा रहे हैं. झारखंडियों के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक अलग पहचान, तथा झारखंड अलग राज्य एवं संवैधानिक अधिकारों के मूल्यों की रक्षा हेतु 11 सितंबर 2024 को सुबह 6 से शाम 6 तक झारखंड बंद करने का निर्णय लिया गया है. बंद के दौरान सड़क मार्ग, वायु मार्ग एवं रेल खंड वगैरह बंद शांतिपूर्वक किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है