लॉकडाउन में लोहरदगा का हाल, बोर्डर पर हो रही है जांच
अनावश्यक यात्रा न करें, भीड़-भाड़ मजमा ना लगाएं और यदि आवश्यक न हो तो घर घरों से बाहर न निकले
लोहरदगा : कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरे राज्य के लॉकडाउन किया गया है. लोहरदगा में भी लॉक डाउन का असर नजर आने लगा है. समाहरणालय समित सहित अन्य सरकारी कार्यालय बंद कर दिए गए हैं निजी कार्यालय एवं दुकान बाजार सभी बंद है. लॉक डाउन को देखते हुए पूरे शहर में पुलिस बल घूम-घूम कर लोगों से अपने घरों में रहने की अपील कर रहे हैं.
जिले की उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने विभिन्न इलाकों का दौरा करने के बाद कहा, इस महामारी से बचने के लिए सभी को सरकार के साथ चलना होगा. उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों में रहे अनावश्यक यात्रा न करें, भीड़-भाड़ मजमा ना लगाएं और यदि आवश्यक न हो तो घर घरों से बाहर न निकले.
लोहरदगा जिला में लॉक डॉउन को देखते हुए जमाखोरी की शिकायत के बाद अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति झा विभिन्न इलाकों में दौरा कर दुकानदारों से बातचीत करते हुए निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में जमाखोरी ना हो और ना ही किसी भी तरीके से सामानों की ऊंची कीमत वसूली जाए.
यदि ऐसा करते पाए गए तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लोहरदगा जिला के आम लोग भी कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए अपने घरों में ही ज्यादा समय गुजार रहे हैं लॉक डाउन के बाद लोहरदगा की सड़कों पर सन्नाटा है. स्वास्थ्य जांच शहरी क्षेत्र के या फिर जिला के बॉर्डर के पास ही की जा रही है और काफी जांच पड़ताल के बाद ही उन्हें लोहरदगा जिला में प्रवेश करने दिया जा रहा है .वहीं कई लोग शादी समारोह में बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए आ रहे थे जिन्हें बॉर्डर के पास से ही वापस लौटा दिया गया.