लोहरदगा में मवेशी तस्कर गिरफ्तार, 23 मवेशी जब्त, बंगाल भेजने की तैयारी में थे तस्कर

बताया जाता है कि सतबरवा बाजार से 23 मवेशियों को चार वाहनों यूपी 64 की 1333, जेएच01टी 2687, जेएच03जेड 6705 तथा जेएच03एडी 8697 पर लोड करके चान्हो थाना क्षेत्र के मदरसा तथा बलसोकरा जा रहा था. मवेशियों को तस्कर बलसोकरा के बाद बंगाल भेजने के फिराक में थे. इसकी सूचना कुड़ू थाना प्रभारी अनिल उरांव को मिली. थाना प्रभारी के आदेश पर थाना के अनि राधा रागिनी सअनि राजकुमार बैठा संजय कुमार सिंह तथा संजय कुमार ने नेशनल हाइवे 75 कुड़ू - चंदवा मुख्य पथ पर वाहन जांच अभियान शुरू किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2021 1:39 PM

लोहरदगा : पलामू प्रमंडल के सतबरवा बाजार से चान्हो थाना क्षेत्र जा रहे चार पिकअप वाहन में लोड 23 दुधारू मवेशियों को कुड़ू पुलिस ने जब्त किया है. चारों वाहन के चालक, खालासी तथा मवेशी तस्करों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जब्त मवेशियों को पुलिस की निगरानी में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी द्वारा किसानों के बीच वितरित कर दिया.

बताया जाता है कि सतबरवा बाजार से 23 मवेशियों को चार वाहनों यूपी 64 की 1333, जेएच01टी 2687, जेएच03जेड 6705 तथा जेएच03एडी 8697 पर लोड करके चान्हो थाना क्षेत्र के मदरसा तथा बलसोकरा जा रहा था. मवेशियों को तस्कर बलसोकरा के बाद बंगाल भेजने के फिराक में थे. इसकी सूचना कुड़ू थाना प्रभारी अनिल उरांव को मिली. थाना प्रभारी के आदेश पर थाना के अनि राधा रागिनी सअनि राजकुमार बैठा संजय कुमार सिंह तथा संजय कुमार ने नेशनल हाइवे 75 कुड़ू – चंदवा मुख्य पथ पर वाहन जांच अभियान शुरू किया.

गुरुवार अहले सुबह लगभग चार बजे चारों पिकअप वाहन थाना क्षेत्र के केडवारी मोड़ पहुंचे. वाहन चालक तथा मवेशी तस्करों से दुधारू पशुओं को ले जाने का कागजात की मांग की गयी. किसी ने मवेशियों के संबंध में कोई कागजात पेश नहीं किया. इसके बाद चारों वाहनों में लोड मवेशियों को जब्त करते हुए चारों वाहन चालकों, खालासी तथा मवेशी तस्कर को हिरासत में लिए. थाना प्रभारी ने इसकी सूचना प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुशील तिग्गा को दी. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी ने कुड़ू थाना को लिखित आवेदन देकर अवगत कराया है कि सभी मवेशी दुधारू है.

Next Article

Exit mobile version