पंचायत समिति सदस्य के देवर की गोवा में हत्या, परिजन परेशान
सकलदीप सिंह अपने साथियों के साथ भाभी सेठ नामक ठेकेदार के लिए काम करता था. गांव से गये सभी लोग गोवा के समुद्र किनारे बसे शहर में बालू निकालने का काम करते हैं. इसी मामले को लेकर स्थानीय लोगों के साथ झंझट हुई और उनकी हत्या कर दी गयी. सकलदीप सिंह खेरवार पंचायत समिति सदस्य ललिता देवी के देवर थे. गांव से आठ लोग गोवा गये थे. इसमें सकलदीप सिंह खेरवार, जमुना सिंह खेरवार, पकलु सिंह खेरवार, गरजू सिंह खेरवार, वितरांगी सिंह खेरवार, शंकर नाथ सिंह खेरवार, देवनाथ सिंह खेरवार शामिल हैं.
Jharkhand News, Lohardaga News किस्को/पेशरार : पेशरार प्रखंड क्षेत्र के सिरम पहान टोली निवासी सकलदीप सिंह खेरवार की हत्या गोवा में कर दी गयी. सकलदीप सिंह खेरवार रोजी रोजगार के लिए जनवरी में गोवा गया था. इस संबंध में मृतक के भाई कुंवर सिंह खेरवार ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण गोवा गये सकलदीप सिंह की स्थानीय ग्रामीणों ने हत्या कर दी. गांव के आठ युवकों के साथ सकलदीप सिंह कमाने गया हुआ था.
सकलदीप सिंह अपने साथियों के साथ भाभी सेठ नामक ठेकेदार के लिए काम करता था. गांव से गये सभी लोग गोवा के समुद्र किनारे बसे शहर में बालू निकालने का काम करते हैं. इसी मामले को लेकर स्थानीय लोगों के साथ झंझट हुई और उनकी हत्या कर दी गयी. सकलदीप सिंह खेरवार पंचायत समिति सदस्य ललिता देवी के देवर थे. गांव से आठ लोग गोवा गये थे. इसमें सकलदीप सिंह खेरवार, जमुना सिंह खेरवार, पकलु सिंह खेरवार, गरजू सिंह खेरवार, वितरांगी सिंह खेरवार, शंकर नाथ सिंह खेरवार, देवनाथ सिंह खेरवार शामिल हैं.
सकलदीप सिंह खेरवार के चार पुत्री एवं दो पुत्र हैं. मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद हवाई जहाज से शव रांची लाया जा रहा है. रांची से शव एंबुलेंस में लाया जायेगा. गांव के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है. इस संबंध में पेशरार बीडीओ अजय कुमार वर्मा ने कहा कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग दिया जायेगा एवं सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा.
Posted By : Sameer Oraon