पुलिस ने छापामारी अभियान चला लाखों का पटाखा किया जब्त, बिना लाइसेंस बेच रहे थे पटाखे
लोहरदगा शहरी क्षेत्र में जिला प्रशासन ने पटाखे की दुकानों में छापामारी की. कई दुकानों में अवैध रूप से पटाखे का भंडारण पाया गया. इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने तमाम पटाखों को जब्त कर लिया.
लोहरदगा : लोहरदगा शहरी क्षेत्र में जिला प्रशासन ने पटाखे की दुकानों में छापामारी की. कई दुकानों में अवैध रूप से पटाखे का भंडारण पाया गया. इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने तमाम पटाखों को जब्त कर लिया. लोहरदगा शहरी क्षेत्र के बरवा टोली चौक अजय उद्यान के समीप बिना लाइसेंस वाले दुकान से पटाखा बरामद किया गया. इस दुकान में पटाखा बेचने का लाइसेंस भी नहीं था.
लेकिन अवैध तरीके से लंबे समय से यहां पटाखे की बिक्री की जा रही थी. अनुमंडल पदाधिकारी ने नोटिस भी जारी किया था. लोगों को आगाह किया गया था कि अवैध तरीके से पटाखे की बिक्री नहीं करें और अपने दुकानों में तो कतई पटाखे का भंडारण न करें. इसके लिए ललित नारायण स्टेडियम में पटाखा बेचने की अनुमति दी गयी थी.
छापामारी दल में जिला परिवहन पदाधिकारी अमित बेसरा, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, लोहरदगा सदर थाना प्रभारी मंटू कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे. इनके खिलाफ एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की बात कही जा रही है.