Loading election data...

लोहरदगा में साइबर अपराधियों ने युवक के खाते से उड़ाये 95 हजार, ऐसे दिया गया वारदात को अंजाम

वसीम अकरम अंसारी ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कुड़ू शाखा में लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया है. वसीम ने बैंक को दिये आवेदन में बताया है कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कुड़ू शाखा में मेरा दो अकाउंट है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2022 1:20 PM

लोहरदगा : थाना क्षेत्र के पंडरा गांव निवासी वसीम अकरम अंसारी ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कुड़ू शाखा में लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया है. वसीम ने बैंक को दिये आवेदन में बताया है कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कुड़ू शाखा में मेरा दो अकाउंट है.

एक खाता से साइबर अपराधियों ने 13 जनवरी को 95 हजार रुपये उड़ा लिया. 13 जनवरी को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कुड़ू शाखा में आकर शाखा प्रबंधक को लिखित रूप से पूरे मामले की जानकारी देते हुए खाता को फ्रीज करते हुए खाता में लिंक मोबाइल नंबर को बदलने की मांग किया.

शाखा प्रबंधक ने वसीम को मौखिक रूप से बताया कि खाता फ्रीज करते हुए खाता में शेष राशि को सुरक्षित करा दिया गया है. खाता फ्रीज होने के दूसरे दिन 14 जनवरी को वसीम अकरम अंसारी के खाता से दो लाख 35 हजार रुपये गायब हो गया. शनिवार को जब वसीम अकरम अंसारी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कुड़ू शाखा राशि निकासी करने पहुंचा, तब मामले का खुलासा हुआ. पता चला कि खाता में जमा राशि दो लाख 35 हजार रुपये की निकासी 14 जनवरी को हो गयी. युवक के पैरों तले जमीन खिसक गयी.

शनिवार को शाखा प्रबंधक बैंक नहीं पहुंच पाये थे. वसीम ने मामले की लिखित जानकारी देते हुए बैंक से जानने का प्रयास किया कि जब मेरा खाता फ्रीज हो गया था, तब मेरे खाते से दो लाख 35 हजार रुपये की निकासी कैसै हो गयी. वसीम ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कुड़ू शाखा तथा एलडीएम लोहरदगा को लिखित आवेदन देकर जांच तथा खाता में जमा राशि को वापस दिलाने की मांग किया है.

इस संबंध में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कुड़ू शाखा का कोई भी कर्मी कुछ बताने को तैयार नहीं है. शाखा प्रबंधक ने वसीम अकरम अंसारी को भरोसा दिलाया है कि सोमवार को बैंक आने के बाद मामले की जांच की जायेगी तथा दोषी पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.

Next Article

Exit mobile version