BJP सांसद सुदर्शन भगत का टिकट कटना व समीर उरांव के प्रत्याशी बनने से कहीं खुशी का माहौल तो कहीं गम का

सुदर्शन भगत का टिकट कटने और समीर उरांव को प्रत्याशी बनाये जाने पर लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में कहीं खुशी का तो कहीं गम माहौल है. तो वहीं कई लोगों ने टिकट की घोषणा होते ही पार्टी बदल ली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2024 12:05 AM
an image

लोहरदगा : लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र से तीन बार सांसद रहे सुदर्शन भगत का इस बार टिकट कट गया उनके स्थान पर लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान राज्य सभा सांसद समीर उरांव को भारतीय जनता पार्टी ने टिकट दिया है. इसकी घोषणा के साथ कहीं खुशी कहीं गम देखी जा रही है. कुछ लोगों का कहना है कि वर्तमान सांसद सुदर्शन भगत एक सीधे साधे एवं व्यवहार कुशल इंसान थे.

उन्होंने अपने कार्यकाल में किसी को भी शायद नुकसान नहीं पहुचाया. यही कारण है कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें तीन बार चुनकर लोकसभा भेजा था. लोगों को उम्मीद थी कि इसबार पार्टी फिर से उन्हें ही टिकट देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. भारतीय जनता पार्टी ने इस बार समीर उरांव को टिकट दिया है. कुछ लोग समीर उरांव को टिकट मिलने पर खुश हैं और अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. हालांकि हमेशा की तरह इस बार भी टिकट की घोषणा होते ही लोगों ने पाला बदल लिया है और इसे पार्टी का निर्णय बता कर हर्ष व्यक्त कर रहे हैं. लोहरदगा में अभी कहीं खुशी कहीं गम का माहौल है.

Exit mobile version