लोहरदगा लोकसभा से BJP प्रत्याशी समीर उरांव व विधायक चमरा लिंडा ने दाखिल किया नामांकन, अब तक 10 लोगों ने भरा पर्चा

लोहरदगा के मौजूदा सांसद सुदर्शन भगत का टिकट काटकर भाजपा ने इस बार समीर उरांव को अपना प्रत्याशी बनाया है. वह वर्तमान में भाजपा के अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.

By Sameer Oraon | April 24, 2024 5:47 PM

दुर्जय पासवान, लोहरदगा : पहला चरण के मतदान के लिए झारखंड में सियासी हलचल तेज है. इसे लेकर नामांकन का दौर जारी है. हर दिन कोई न कोई प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल कर रहा है. इसी क्रम में लोहरदगा लोकसभा सीट से बुधवार को तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. जिसमें भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव, विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो विधायक चमरा लिंडा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में तथा लोकअधिकारी पार्टी के प्रत्याशी रामचंद्र भगत ने पर्चा दाखिल किया. भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव ने नामांकन दाखिल करने के बाद रोड शो भी किया. जिसमें पार्टी के तमाम बड़े नेता समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

अब तक 10 लोगों ने दाखिल किया है नामांकन

बता दें कि बीते 3 दिनों में लोहरदगा लोकसभा सीट से 10 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. इसमें कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) के प्रत्याशी महेंद्र उरांव, भागीदारी पार्टी (पी) के प्रत्याशी मणि मुंडा, झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोरचा (जेएएसएम) के प्रत्याशी स्टीफन किंडो, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के बिहारी भगत, आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के प्रत्याशी सनिया उरांव, निर्दलीय प्रत्याशी पवन तिग्गा, भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी मरियानुस तिग्गा, लोकहित अधिकारी पार्टी के रामचंद्र भगत, निर्दलीय प्रत्याशी चमरा लिंडा, भाजपा के समीर उरांव शामिल हैं.

सुदर्शन भगत का टिकट काटकर समीर उरांव को भाजपा ने बनाया उम्मीदवार

बता दें कि लोहरदगा के मौजूदा सांसद सुदर्शन भगत का टिकट काटकर भाजपा ने इस बार समीर उरांव को अपना प्रत्याशी बनाया है. वह वर्तमान में भाजपा के अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष है. इसके अलावा वह राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं. बता दें कि इससे पहले वह सिसई विधानसभा से विधायक भी रह चुके हैं.

इंडिया गठबंधन की तरफ से सुखदेव भगत हैं उम्मीदवार

इंडिया गठबंधन की तरफ से इस बार कांग्रेस के सुखदेव भगत चुनावी मैदान में हैं. वह पूर्व में झारखंड के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और लोहरदगा विधानसभा से विधायक रह चुके हैं. हालांकि वह भाजपा के साथ भी रह चुके हैं. साल 2019 से पहले वह कांग्रेस छोड़ भाजपा के दामन थाम लिया. जहां उन्हें कांग्रेस के वर्तमान विधायक सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव से हार सामना करना पड़ा. हालांकि, कुछ ही दिनों में उनका मोह भाजपा से भंग हो गया और वापस फिर से कांग्रेस में आ गये.

समीर उरांव ने निकाला जुलूस

नामांकन से पहले भाजपा के समीर उरांव ने करौंदी बगीचा से जुलूस निकाला. वे फूलों से सजी गाड़ी में बैठकर नामांकन करने पहुंचे थे. उनके साथ गाड़ी में निवर्तमान सांसद सुदर्शन भगत, पूर्व विधायक दिनेश उरांव, पूर्व विधायक कमलेश उरांव, जिला अध्यक्ष शिवप्रसाद साहू थे. जुलूस में पांच हजार से अधिक भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल रहे. भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव गाजे बाजे के साथ नामांकन केंद्र के पहले चेकपोस्ट के पास पहुंचे. जहां भीड़ को रोक दिया गया. इसके बाद समीर उरांव अपने कुछ समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे. जब समीर उरांव नामांकन करके बाहर निकले तो पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया. किसी तरह पत्रकारों की भीड़ भीड़ से निकलने में कामयाब हुए. अंत में समीर उरांव अपनी गाड़ी बैठेकर पुन: करौंदी बगीचा पहुंचे. जहां भाजपा की सभा हुई.

विशुनपुर विधायक चमरा लिंडा ने भी कृष्णा छात्रावास से निकाला जुलूस

विशुनपुर विधायक चमरा लिंडा भी कृष्णा छात्रावास के परिसर से जुलूस निकाला. वे अपने समर्थकों के साथ पैदल नामांकन करने पहुंचे थे. उनके साथ एक समर्थक अलग दिखाई पड़ रहा था. समर्थक ने चमरा लिंडा के समर्थन में अपने शरीर में सभी धर्म के लोगों का नाम लिखे हुए था, जो जुलूस में अलग नजर आ रहे थे. वहीं, लोकहित अधिकार पार्टी के रामचंद्र भगत भी अपने कुछ समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version