24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा में हथियार के साथ चार उग्रवादी गिरफ्तार, लेकिन पुलिस ने कहा-नहीं हुई है गिरफ्तारी

मामले में थाना प्रभारी से लेकर पुलिस के कोई भी अधिकारी मुंह खोलने को तैयार नहीं है. बताया जाता है कि थाना प्रभारी अनिल उरांव को सूचना मिली कि चार उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कुड़ू हथियार के साथ पहुंचे हैं. कुड़ू - रांची मुख्य पथ पर स्थित एक ढाबा में बैठकर खाना खा रहे हैं तथा घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.

लोहरदगा : कुडू थाना क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से कुड़ू पहुंचे चार उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये उग्रवादियों के पास से एक हथियार भी मिला है. उग्रवादियों से पुलिस लगातार पुछताछ कर रही है. साथ ही उग्रवादियों को लेकर पुलिस विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर रही है.

मामले में थाना प्रभारी से लेकर पुलिस के कोई भी अधिकारी मुंह खोलने को तैयार नहीं है. बताया जाता है कि थाना प्रभारी अनिल उरांव को सूचना मिली कि चार उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कुड़ू हथियार के साथ पहुंचे हैं. कुड़ू – रांची मुख्य पथ पर स्थित एक ढाबा में बैठकर खाना खा रहे हैं तथा घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.

थाना प्रभारी अनिल उरांव, अवर निरीक्षक राधा रागिनी, सअनि संजय कुमार सिंह, संजय कुमार, राजकुमार बैठा सहित पुलिस जवानों ने ढाबा में छापामारी करते हुए चारों को हिरासत में लिया. पकड़े गये एक उग्रवादी के कमर में रखा एक हथियार बरामद किया गया है. पुलिस की दो टीमें अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर रही है. इस संबंध में कुड़ू थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि किसी को नहीं पकड़ा गया है ना ही कोई हथियार बरामद किया गया है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि पीएलएफआई संगठन से जुड़े कुछ उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने के लिए कुड़ू थाना क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं. इसी सूचना के बाद पुलिस छापामारी कर रही है. सूत्रों ने बताया कि चार पीएलएफआइ के उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा एक हथियार बरामद किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें