लोहरदगा के किस्को में माओवादियों ने जगह जगह चिपकाये पोस्टर, ग्रामीणों में भय का महौल

जेजेएमपी के काले कारनामों को बेनकाब करने, पुलिस दमन से जल, जमीन व जंगल को मुक्त करने जैसी कई बातें लिखी गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2021 1:24 PM

लोहरदगा : बगड़ू थाना के आरेया, निरहू, चरहू व किस्को थाना के बंगलापाठ व अन्य जगहों पर माओवादियों ने पोस्टरबाजी की है. इससे क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल बन गया है. ग्रामीणों के अनुसार किस्को थाना के बंगलापाठ विद्यालय, बगड़ू थाना क्षेत्र के आरेया, चरहू यात्री शेड व अन्य जगहों पर माओवादी पोस्टर चिपकाये हैं, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया गया है.

पोस्टर में माओवादियों ने पुलिस व जेजेएमपी गठजोड़ को आम जनता में भंडाफोड़ करने, जेजेएमपी के काले कारनामों को बेनकाब करने, पुलिस दमन से जल, जमीन व जंगल को मुक्त करने, संगठन को मजबूत करने व अन्य प्रकार की बातें लिखी गयी थी.

पुलिस ने पोस्टर को जब्त कर माओवादियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया. किस्को व बगड़ू पुलिस ने थाना के विभिन्न स्थानों पर माओवादियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version