उग्रवादियों के खिलाफ अब पुलिस भी कर रही है पोस्टर अभियान, जानें इसके पीछ की मंशा
जनता में विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से पुलिस लगातार कर रही है क्षेत्र का भ्रमण
जिले में नक्सलियों ने लोगों में भय पैदा करने के उद्देश्य से एक बार फिर अपनी गतिविधियां तेज कर दी. नक्सली जगह-जगह पोस्टर चिपका कर लोगों में दहशत फैलाना चाह रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले संवेदक इससे सबसे अधिक परेशान है. उग्रवादियों की गतिविधियां अचानक तेज हो गयी है और अब उग्रवादियों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए पुलिस भी सक्रिय हो गयी है. पुलिस लोगों में विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से सुदूर ग्रामीण इलाकों में भ्रमण कर रही है.
पुलिस ने उग्रवादियों के खिलाफ पोस्टर चिपका कर लोगों को बता रही है कि समाजवाद के नाम पर ये लोग किस तरह जनता का शोषण करते हैं. उग्रवादियों ने जनता की गाढ़ी कमाई को लूट कर करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित कर ली हैं. उनके बच्चे महंगे अंग्रेजी स्कूलों मे पढ़ते हैं. खुद को समाज सुधारक बता कर जनता का शोषण करनेवाले ये लोग आज गांव की बहू व बेटियों को उठा कर अपने साथ ले जा रहे हैं.
क्या समाज में व्यवस्था परिवर्तन करने का यहीं माध्यम है. गांव वालों के साथ पुलिस अधिकारी बैठक कर उन्हें बता रहे हैं कि किस उग्रवादी पर सरकार ने कितना इनाम रखा है. पर्चा बांट कर लोगों को इसकी जानकारी दी जा रही है. लोहरदगा के उग्रवाद प्रभावित इलाकों में पुलिस लगातार भ्रमण कर रही है. बाॅक्साइड माइंस इलाको में भी पुलिस ने पर्चा अभियान चला रखा है. बाॅक्साइड माइंस में काम करनेवाले लोगों को भी बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा उग्रवादियों की सूची जारी की गयी है, जिन्हें भी उनके संबंध में कोई जानकारी मिलती है, पुलिस को सूचना दें. उनका नाम पता गुप्त रखा जायेगा.