14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Naxal News : पहाड़ी इलाके में आतंक का पर्याय है रवींद्र गंझू, इतने लाख का है इनाम, विकास के कार्य करने पहले लेनी पड़ती है स्वीकृति

जिससे विस्फोट हो गया और जवान बुरी तरह घायल हो गया. उनका बायां पैर पूरी तरह जख्मी हो गया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद रांची से हेलिकॉप्टर पहुंचा और घायल जवान को इलाज के लिए रांची मेडिका ले जाया गया. जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी. शहीद जवान गुमला जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के कटिंबा गांव के रहनेवाले थे. जैसे ही घायल जवान की मौत की सूचना पुलिस प्रशासन को मिली, साथी जवानो में आक्रोश देखा गया. घटना के बाद जिले के आलाधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गये.

lohardaga naksali update, lohardaga ied blast today update in hindi लोहरदगा : जिले के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के जवाल में छापामारी अभियान में निकले सैप का जवान दुलेश्वर प्रास माओवादियों द्वारा बिछाये गये बारूदी सुरंग विस्फोट में घायल हो गये. सेरेंगदाग एवं पेशरार थाना क्षेत्र के जंगलों में पुलिस को क्षति पहुंचाने की नियत से उग्रवादियों द्वारा बारूदी सुरंग बिछायी गयी है. सैप का जवान दुलेश्वर प्रसाद का अभियान के क्रम में बारूदी सुरंग में पैर पड़ गया.

जिससे विस्फोट हो गया और जवान बुरी तरह घायल हो गया. उनका बायां पैर पूरी तरह जख्मी हो गया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद रांची से हेलिकॉप्टर पहुंचा और घायल जवान को इलाज के लिए रांची मेडिका ले जाया गया. जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी. शहीद जवान गुमला जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के कटिंबा गांव के रहनेवाले थे. जैसे ही घायल जवान की मौत की सूचना पुलिस प्रशासन को मिली, साथी जवानो में आक्रोश देखा गया. घटना के बाद जिले के आलाधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गये.

अधिकारियों एवं जवानो की मौजूदगी में देर शाम तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पुलिस बल के जवान 10 लाख के इनामी माओवादी रवींद्र गंझू की तलाश में क्षेत्र में तलाश अभियान में निकले थे. इसी क्रम में दुलेश्वर प्रसाद का पैर बारूदी सुरंग में पडा और विस्फोट हो गया.

कई बार नुकसान पहुंचाया गया है :

उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र सेरेंगदाग एवं पेशरार में माओवादियों द्वारा पुलिस जवानों के धोखा देकर कई बार क्षति पहुंचायी गयी है. एक नवंबर 2020 को सेरेंगदाग थाना क्षेत्र से लगभग 500 मीटर की दूरी पर माओवादियों एवं पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में माओवादियों द्वारा आइडी बम का भी उपयोग किया गया था. मुठभेड के क्रम में हवलदार अंजनी कुमार पांडेय को सीने में एवं जवान उपेंद्र को जांघ में गोली लगी थी.

17 सितंबर को पेशरार थाना क्षेत्र के ओनेगडा नदी में पुल निर्माण करा रहे मुंसी विक्की गुप्ता को भी उग्रवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुल निर्माण में लगे पोकलेन, जेसीबी मशीन एवं ट्रैक्टर को जला दिया गया था. सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के जागीर भगत की हत्या 16 नवंबर को उग्रवादियों द्वारा पुलिस मुखबिर का आरोप लगाकर की गयी थी. जागीर भगत को उग्रवादियों ने खलिहान से उठाकर कुछ दूरी ले जाने के बाद गोली मार दी थी.

माओवादियों द्वारा जंगलो में लगाये गये बारूदी विस्फोट से न सिर्फ पुलिस जवान ही हताहत हुए हैं. बल्कि लकड़ी एवं दातून पत्ता लाने जंगल गये आम ग्रामीण भी हताहत हुए हैं. बगडू थाना की सीमा में स्थित जंगल में लकड़ी चुनने गयी एक युवती भी बारूदी सुरंग विस्फोट में मारी गयी है. 17 सितंबर को ओनेगडा पुल निर्माण में मुंशी की हत्या भी लेवी नहीं देने के कारण हुई. उग्रवादी इस निर्माण कार्य के पूर्व लेवी वसूली के लिए के कई हथकंडे अपनाये, लेकिन ठेकेदार द्वारा लेवी न देकर निर्माण कार्य कराया जा रहा था. लेवी की रकम नही मिलने के कारण उग्रवादियों ने मुंशी विक्की गुप्ता की हत्या निर्माण स्थल से कुछ दूरी पर दिनदहाड़े गोली मारकर कर दी थी.

10 लाख का इनाम है :

उग्रवादी रवींद्र गंझू पर सरकार ने 10 लाख रुपये का इनाम रखा है. इसने लोहरदगा के पहाड़ी क्षेत्रो में अपनी आतंक का साम्राज्य बना रखा है. विकास कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति के बाद रवींद्र गंझू की स्वीकृति के बाद ही संवेदक उस इलाके में काम शुरू करते हैं. पुलिस ने कई बार उसकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया. दिवारों में पोस्टर चिपकाये गये, लेकिन वह पुलिस की पकड़ से दूर रहा. उसका पहाडी इलाके में आना जाना बदस्तूर जारी है. उसने जंगली इलाके में जगह जगह बारूदी सुरंग बिछा रखी है. जिससे ग्रामीणों के साथ साथ पुलिस को लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें