13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा में पर्यटकों से लूटपाट करने वाले दो नक्सली गिरफ्तार, एक अन्य अब भी फरार

गिरफ्तार आरोपियों में इस्तियाक अंसारी पिता अमीर अंसारी एवं जावेद अंसारी पिता जम्हीर अंसारी को किस्को अम्बा टोली अपराधियों के घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. वहीं आरोपियों के पास से लूटपाट में इस्तेमाल किये गये तीन मोबाइल बरामद किया गया. आरोपियों द्वारा पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया गया है. आरोपियों पर धारा 392, 506/34 भादवी एवं 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है.

लोहरदगा : पर्यटन स्थल धरधरिया और लावापानी में रवींद्र गंझू के दस्ते का नाम लेकर अपराधियों द्वारा लूटपाट का अंजाम देने के मामले में दो आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया. पेशरार थाना कांड संख्या 5/21 के मामले में दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

गिरफ्तार आरोपियों में इस्तियाक अंसारी पिता अमीर अंसारी एवं जावेद अंसारी पिता जम्हीर अंसारी को किस्को अम्बा टोली अपराधियों के घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. वहीं आरोपियों के पास से लूटपाट में इस्तेमाल किये गये तीन मोबाइल बरामद किया गया. आरोपियों द्वारा पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया गया है. आरोपियों पर धारा 392, 506/34 भादवी एवं 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है.

इसकी जानकारी प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से देते हुए पुलिस निरीक्षक चंद्रमोहन हांसदा ने बताया कि 21 जून एवं 28 जून को लवापनी गए पर्यटक के साथ मारपीट एवं मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम दिया गया था. जिस मामले पर केस दर्ज कर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर पुलिस द्वारा दो अपराधी जावेद अंसारी एवं इश्तियाक अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं एक अन्य अपराधी इकबाल अंसारी फरार है. जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें