25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

लोहरदगा में पीएलएफआइ के दो उग्रवादी गिरफ्तार, पहले भी कई मामलों में जा चुका है जेल

किस्को, सेन्हा, कुडू एवं सीआरपीएफ 158 बटालियन पुलिस बल के जवानों द्वारा पीएलएफआइ संगठन के दो सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार किस्को, सेन्हा, कुडू एवं सीआरपीएफ 158 बटालियन पुलिस बल के जवानों द्वारा पीएलएफआइ संगठन के दो सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार पीएलएफआइ संगठन के सदस्यों में किस्को थाना क्षेत्र के सेमरडीह निवासी 23 वर्षीय संदीप भगत (पिता रामकृष्णा भगत) एवं किस्को अम्बा टोली निवासी 23 वर्षीय अबारिक अंसारी उर्फ छोटू (पिता नेजाम अंसारी) शामिल हैं.

पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्य संदीप भगत को चतरा से जबकी अबारिक अंसारी को टंडवा से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार नक्सली संगठन के सदस्यों पर कई अलग अलग आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं ये लोग कई बार पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. संदीप भगत पर कुडू में दो मामले, किस्को में दो, लोहरदगा एवं सेन्हा में एक-एक एवं नामकुम एवं चंदवा थाना में कई अलग अलग धाराओं में मामला दर्ज है.

जबकि अबारिक अंसारी पर कुडू थाना में 1 मामला, किस्को में 2 मामला एवं गुमला व लोहरदगा थाना में आर्म्स एक्ट का कांड दर्ज हैं. वही अबारिक अंसारी को कुडू थाना क्षेत्र में हुए हत्या कांड में न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा भी सुनायी गयी थी. जिसके बाद से वह फरार चल रहा था. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस द्वारा एक देशी कट्टा, दो गोली अदद 8 एमएम की गोली, पीएलएफआइ का रसीद 100 पीस, पोस्टर, पर्ची, हरा, पीला, उजला कुल 10 पीस एवं एक व्यवसायी का धमकी भरा लाल सलाम पत्र बरामद किया गया.

पीएलएफआई संगठन के सदस्यों की गिरफ्तारी में पुलिस निरीक्षक चंद्रमोहन हांसदा, सबइंस्पेक्टर जोशफिना हेम्ब्रोम, कुडू थाना प्रभारी अनिल उरांव, सेन्हा थाना प्रभारी सूरज प्रसाद, किस्को थाना से शंभु प्रसाद, एएसआई अविनाश सिंह, विपिन बिहारी कुंवर, सीआरपीएफ 158 बटालियन व पुलिस बल के जवानों का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel