9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: लोहरदगा में ACB की बड़ी कार्रवाई, बड़ा बाबू 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

Jharkhand News: लोहरदगा में एसीबी ने एक हेड कलर्क को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. वह कब्रिस्तान को घेराबंदी निर्माण कराने के लिए कमीशन की डिमांड कर रहे थे.

लोहरदगा : लोहरदगा के समेकित ग्रामीण विकास अभिकरण में पदस्थापित प्रधान लिपिक राजेंद्र उरांव को एसीबी की टीम ने 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है. वह कब्रिस्तान की घेराबंदी करने के लिए इमरान खान नामक युवक से कमीशन मांग रहे थे. जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की. इसके बाद एसीबी ने ये कार्रवाई की.

प्रधान लिपिक ने कमीशन के रूप में मांगा था 50 हजार रुपये

जानकारी के मुताबिक 31 साल के इमरान खान ने एसीबी को आवेदन देकर जानकारी दी कि ग्रामीण विकास अभिकरण में पदस्थापित प्रधान लिपिक कब्रिस्तान की घेराबंदी करने के ऐवज में 50 हजार रुपये मांग रहे हैं. कल्याण विभाग द्वारा इस काम को पूरा करने के लिए 24 लाख 98 हजार रुपये फंड आवंटित हुआ है. निर्माण कार्य 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है.

Also Read: हजारीबाग, बोकारो और गिरिडीह के 47 मजदूर कैमरून में फंसे, देखें Video

शुरुआत में की गयी थी 70 हजार रुपये की डिमांड

हेड क्लर्क राजेंद्र उरांव कब्रिस्तान की घेराबंदी कराने के लिए बार-बार कमीशन के रूप में 70 हजार रुपये रिश्वत के रूप में डिमांड कर रहे थे. लेकिन ठेका लेना वाला युवक इमरान खान इतनी राशि नहीं देना चाहता था. इसके बाद क्लर्क और उनके बीच 50 हजार रुपये पर सहमति बनी. फिर उन्होंने एसीबी को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी.

एसीबी की टीम हेड क्लर्क को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

आवेदन के आलोक में एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन के लिए इमरान खान को 50 हजार रुपये देने को कहा. एसीबी के कहे अनुसार युवक इमरान खान ने हेड क्लर्क राजेंद्र उरांव को पैसा दिया. इसी बीच एसीबी की टीम ने उन्हें दबोच लिया.

Also Read: हेमंत सोरेन के विश्वासपात्र लोगों में शुमार हैं पहली बार कैबिनेट में जगह पाने वाले सुदिव्य कुमार सोनू, जानें सियासी सफर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें