Jharkhand News, Lohardga Kisko News किस्को : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दुग्गू से लावापानी होते हुए बोंडोबार तक छह किलोमीटर लंबी सड़क आज तक पूरी नहीं बन सकी है. दर्शनीय स्थल लावापानी को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण में अनियमितता की शिकायत है. 16 मार्च को हुई उग्रवादी घटना के बाद सड़क निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है. उग्रवादियों द्वारा सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी व ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया गया था. वहीं मुंशी को भी अगवा कर लिया गया, जिसका पता आज तक नहीं चला है.
आरोप है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है. इससे जहां-जहां सड़क बनी है, वह भी बालू की तरह भुरभुरी होकर उखड़ रही है. अब तक आधी सड़क भी नहीं बनी है. सड़क पर जहां गड्ढे हैं, उसे भी घटिया सामग्री के जरिये भरा जा रहा है, जो वाहनों के गुजरने से उखड़ जाता है. तीन करोड़ की लागत से बननेवाली इस सड़क का निर्माण जेएस कंस्ट्रक्शन के संवेदक राजेंद्र गुप्ता द्वारा कराया जा रहा है.
सड़क का निर्माण कार्य 2017 में शुरू हुआ था, जिसे 2021 तक पूरा हो जाना था. पर समयसीमा बीत जाने के बाद अभी सड़क आधी भी नहीं बनी है. इस मामले में जूनियर इंजीनियर कांति कुमार ने कहा कि संवेदक को सड़क निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही घटिया बनी सड़क की मरम्मत करने को भी कहा गया है. निर्देशानुसार काम नहीं हुआ, तो संवेदक पर कार्रवाई होगी.
Posted By : Sameer Oraon