24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर लोहरदगा जिला प्रशासन भी सख्त, जगह जगह चलाया जा रहा है मास्क चेकिंग अभियान

शहर के पावरगंज चौक में दंडाधिकारी धीरज कुमार, पुलिस पदाधिकारी शिव नंदन दास, बरवाटोली चौक में दंडाधिकारी एस सरफराज अहमद, पुलिस अधिकारी राजीव कुमार, मैना बगीचा में दंडाधिकारी सुमन राज खलखो पुलिस पदाधिकारी सेब्यान सुरिन, बस स्टैन दंडाधिकारी संजीत भगत पुलिस पदाधिकारी उमेश चौधरी, शंख पिकेट दंडाधिकारी केदार कुमार महतो, पुलिस पदाधिकारी उपेंद्र नाथ राम, कुडू ब्लॉक के पास दंडाधिकारी रघुनाथ मुंडा पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार, सेन्हा ब्लॉक के पास दंडाधिकारी डॉ अभिनव, पुलिस पदाधिकारी गोवर्द्धन तूरी,

Jharkhand News, Lohardaga News लोहरदगा : जिले में बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए वृहद पैमाने पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. शहरी व ग्रामीण इलाकों के चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. लोगों को मास्क के उपयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसके बावजूद कुछ लोग ऐसे हैं, जो मास्क लगाना अपनी शान के खिलाफ समझते हैं. इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद लाल ने जिला में दंडाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर मास्क का उपयोग कराने के लिए मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

शहर के पावरगंज चौक में दंडाधिकारी धीरज कुमार, पुलिस पदाधिकारी शिव नंदन दास, बरवाटोली चौक में दंडाधिकारी एस सरफराज अहमद, पुलिस अधिकारी राजीव कुमार, मैना बगीचा में दंडाधिकारी सुमन राज खलखो पुलिस पदाधिकारी सेब्यान सुरिन, बस स्टैन दंडाधिकारी संजीत भगत पुलिस पदाधिकारी उमेश चौधरी, शंख पिकेट दंडाधिकारी केदार कुमार महतो, पुलिस पदाधिकारी उपेंद्र नाथ राम, कुडू ब्लॉक के पास दंडाधिकारी रघुनाथ मुंडा पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार, सेन्हा ब्लॉक के पास दंडाधिकारी डॉ अभिनव, पुलिस पदाधिकारी गोवर्द्धन तूरी,

बक्सीडीपा के पास दंडाधिकारी ग्रीन प्रसाद पुलिस पदाधिकारी अनुज कुमार तिवारी, भंडरा थाना चौक दंडाधिकारी भिखम कुमार, पुलिस पदाधिकारी सूर्यनाथ राम, भंडरा प्रखंड के पास दंडाधिकारी डॉ महिमा मिंज पुलिस पदाधिकारी नमिता कुमारी महतो, कैरो मुख्य चौके के पास दंडाधिकारी ऋषिदेव कमल पुलिस पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिंह, किस्को थाना के पास दंडाधिकारी डॉ विष्णु शरण महतो पुलिस पदाधिकारी गोविंद्र सिंह,

किस्को प्रखंड कार्यालय के पास दंडाधिकारी शंकर प्रसाद पुलिस पदाधिकारी असरफी बहेलिया, पेशरार प्रखंड के पास दंडाधिकारी समीर मिंज, पुलिस पदाधिकारी शोभाकांत हरिजन प्रतिनियुक्त किये गए है. दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसका सकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिल रहा है. लेकिन हाट बाजारों में लोग अभी भी मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं, जोकि कोरोना को बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रहा है.

मास्क और हेलमेट चेकिंग अभियान चला

कुड़ू. कुड़ू पुलिस ने प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहों पर चार पहिया, दो पहिया वाहन चालकों तथा पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए मास्क चेकिंग अभियान चलाया. मास्क चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहन चालकों की हेलमेट भी जांच की गयी. थाना प्रभारी अनिल उरांव के निर्देश पर ब्लॉक मोड़ के समीप सअनि संजय कुमार सिंह, इंदिरा गांधी चौक में मनोज कुमार, हेंजला पुलिस पिकेट, थाना के समीप सहित अन्य स्थानों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बगैर मास्क पहनने वालों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया और कहा गया कि अगली बार पकड़े जाने पर जुर्माना वसूला जायेगा.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें