जंगलों में महुआ वाले लोगों ने लगा दी आग, वन विभाग व सुरक्षा समिति ने बुझायी, जानें पूरा मामला

इसके बाद वन विभाग की टीम ने जंगलों में जाकर ब्वॉयलर मशीन से आग बुझायी. टीन में वन कर्मी महावीर उरांव व प्रकाश नायक सहित ग्रामीण शामिल थे. गौरतलब है कि विभाग वन सुरक्षा समिति का गठन करके जंगल बचाने को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाता है. बावजूद इसके ग्रामीण जंगलों में आग लगा देते हैं. वन कर्मी महावीर उरांव ने कहा कि आग लगाने वाले का पता लगाकर उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर प्रकाश नायक, महावीर उरांव, बालक राम कछुआ व मणिलाल सहित अन्य लोग मौजूद थे.

By Prabhat Khabar News Desk | March 12, 2021 2:06 PM

Jharkhand News, Lohardaga News किस्को : किस्को प्रखंड के सेमरडीह एवं छेछरा नवाडीह के जंगलों में महुआ चुनने वाले लोगो ने जंगलों में आग लगा दी, जो करीब 10 से 15 हेक्टेयर जंगल में तेजी से फैल गयी. जंगल के सूखे पत्ते जलने से वनों को काफी नुकसान पहुंचा. कुछ ही घंटों में आग पूरे जंगल मे फैल गयी. वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष प्रकाश नायक ने वन विभाग को आग लगने की सूचना दी.

इसके बाद वन विभाग की टीम ने जंगलों में जाकर ब्वॉयलर मशीन से आग बुझायी. टीन में वन कर्मी महावीर उरांव व प्रकाश नायक सहित ग्रामीण शामिल थे. गौरतलब है कि विभाग वन सुरक्षा समिति का गठन करके जंगल बचाने को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाता है. बावजूद इसके ग्रामीण जंगलों में आग लगा देते हैं. वन कर्मी महावीर उरांव ने कहा कि आग लगाने वाले का पता लगाकर उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर प्रकाश नायक, महावीर उरांव, बालक राम कछुआ व मणिलाल सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version