सफाई के अभाव में बेकार पड़ा है सामूहिक शौचालय

किस्को प्रखंड मुख्यालय में सामूहिक शौचालय नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2020 11:52 PM
an image

jharkhand news, lohardaga news, lohardaga kisko news किस्को : प्रखंड मुख्यालय में सामूहिक शौचालय नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. प्रखंड मुख्यालय में प्रतिदिन प्रखंड की नौ पंचायत के सैकड़ों लोग अपने कार्य को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचते हैं. वहीं पेशरार प्रखंड का कार्यों का भी संचालन किस्को मुख्यालय से ही किया जाता है, जिससे पेशरार के लोग भी कार्यालय पहुंचते हैं.

लोगों को शौच लगने पर नदी तालाब की तरफ जाना पड़ता है. शौचालय की सुविधा नहीं होने से महिलाओं को अधिक परेशानी होती है. प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सीडीपीओ कार्यालय के बगल में बने शौचालय की स्थिति सफाई के अभाव बद से बदतर हो गयी है. अधिकारियों द्वारा बस फोटो खिंचाने के लिए स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया जाता है, जबकि जमीनी स्तर पर कुछ नहीं किया जाता. सीडीपीओ कार्यालय के बगल के शौचालय में अंचल कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय व प्रखंड मुख्यालय में अपने काम को लेकर आये लोग शौचालय का उपयोग करते हैं, परंतु शौच के बाद पानी की व्यवस्था नहीं होने व साफ-सफाई नहीं होने से शौचालय से काफी दुर्गंध आती है, जो बीमारी को आमंत्रित कर रही है.

शौचालय में प्रतिदिन सैकड़ों लोग शौच करते हैं, परंतु साफ-सफाई के प्रति कोई ध्यान नहीं देते. अधिकारी भी एक-दूसरे पर जिम्मेवारी डाल कर अपनी पल्ला झाड़ लेते हैं. सरकार द्वारा स्वच्छता को लेकर कई प्रकार के अभियान चलाये जा रहे हैं, परंतु प्रखंड मुख्यालय सह अंचल कार्यालय में बने शौचालय का हाल कुछ और बयां करता है. लोगों का कहना है कि शौचालय की साफ सफाई कभी नहीं की जाती है. सिर्फ उसमें शौच किया जाता है.

इस संबंध में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सविता कुमारी से बात करने पर उन्होंने कहा कि सफाई कराने की जिम्मेवारी अंचल कार्यालय की है. अंचल के लोगों द्वारा शौचालय का उपयोग किया जाता है. अंचल अधिकारी बूडाय सारू का कहना है कि स्वच्छता की जिम्मेेवारी बीडीओ की है. स्वच्छता अधिकारी के रूप में बीडीओ को नियुक्त किया गया है. पूरे प्रखंड सह अंचल कार्यालय की साफ- सफाई की जिम्मेवारी बीडीओ की है.

इधर, बीडीओ अनिल कुमार मिंज से पूछने पर उन्होंने कहा कि साफ सफाई का जिम्मेवारी सभी की है. साफ-सफाई के प्रति सभी को सजग रहना चाहिए. अंचल कार्यालय को निर्देश देकर शौचालय की सफाई करायी जायेगी.

posted by : sameer oraon

Exit mobile version