Loading election data...

लोहरदगा में सड़क निर्माण की गति धीमी, वन विभाग की आपत्ति के बाद शुरू हुआ काम रूका

ज्ञात हो कि खम्भन से बड़चोरगाई तक सड़क नहीं होने के कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है. सड़क नहीं होने के कारण पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को पैदल ही नुकीली एवं कटीली सड़कों पर आना जाना पड़ता है. काम बंद हुए लगभग एक महीना हो गया. छानबीन में पता चला कि वन विभाग के परमिशन के बिना ही सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दी गयी. वन विभाग के परमिशन के बिना सड़क निर्माण कार्य होने के कारण विभाग द्वारा सड़क निर्माण पर रोक लगा दी गयी. वन विभाग के परमिशन के बाद सड़क निर्माण कार्य की बात कही जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2021 1:39 PM

Jharkhand News, Lohardga News लोहरदगा : जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की गति काफी धीमी है. आरइओ विभाग की लापरवाही के कारण कई महत्वपूर्ण सड़कें अधूरी पड़ी है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत हिसरी पंचायत क्षेत्र के बड़चोरगाई से होते हुए खम्भन रनगड़ा से पेशरार के चंदगो तक लगभग 15 करोड़ की लागत से बनने वाली 17 किलोमीटर सड़क का निर्माण शुरू होते ही बंद हो गया. सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से लोगों में खुशी थी, परंतु काम के शुरु हुए दो चार दिन भी नहीं हुआ था कि काम बंद करा दिया गया.

ज्ञात हो कि खम्भन से बड़चोरगाई तक सड़क नहीं होने के कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है. सड़क नहीं होने के कारण पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को पैदल ही नुकीली एवं कटीली सड़कों पर आना जाना पड़ता है. काम बंद हुए लगभग एक महीना हो गया. छानबीन में पता चला कि वन विभाग के परमिशन के बिना ही सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दी गयी. वन विभाग के परमिशन के बिना सड़क निर्माण कार्य होने के कारण विभाग द्वारा सड़क निर्माण पर रोक लगा दी गयी. वन विभाग के परमिशन के बाद सड़क निर्माण कार्य की बात कही जा रही है.

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण अविलंब शुरू होनी चाहिए. सड़क निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा. साथ ही आने जाने में सुविधा होगी. सड़क नहीं होने के कारण लोगों को अपनी उत्पादन वस्तुओं को बाजार तक पहुंचाने में भी काफी परेशानी होती है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version