24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather: होली पर झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, वज्रपात से एक की मौत, आंधी-तूफान में दो घायल

Jharkhand Weather: झारखंड में सोमवार को होली पर मौसम का मिजाज बदला. रांची, लोहरदगा समेत कई जिलों में मौसम में बदलाव दिखा. वज्रपात से एक की मौत हो गयी है, जबकि आंधी-तूफान में दो लोग घायल हो गए हैं.

Jharkhand Weather: लोहरदगा/सरायकेला खरसावां-होली पर झारखंड में रांची, लोहरदगा, सरायकेला-खरसावां समेत कई जिलों में सोमवार को मौसम का मिजाज बदला. आंधी-तूफान के साथ बारिश व ओलावृष्टि हुई. इसके साथ ही वज्रपात ने भी कहर बरपाया. लोहरदगा जिले में सोमवार की दोपहर में मौसम अचानक बदल गया. सेन्हा प्रखंड में आंधी-तूफान एवं ओलावृष्टि के साथ वज्रपात हुआ. इससे भारी नुकसान हुआ है. एक तरफ जहां वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है, वहीं यात्री शेड पर पेड़ गिरने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एक की मौत, दो घायल
लोहरदगा जिले में सोमवार को मौसम का मिजाज बदला और आंधी-तूफान के साथ वज्रपात में एक की मौत हो गयी है, वहीं दो लोग घायल हो गए हैं. रानीगंज बाजार में यात्री शेड पर पेड़ गिरने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आज बाजार का दिन होने के कारण लोग रानीगंज बाजार गए थे और अचानक तेज आंधी-तूफान चलने लगा. ओलावृष्टि होने लगी. लोग बचने के लिए यात्री शेड में पहुंचे और वहां एक मोटा पेड़ गिर गया. इसमें कई लोग दब गए और कई मवेशी भी दब गए. लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. इसके अलावा कई कच्चे मकान गिर गए और फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है.

सरायकेला-खरसावां में भी बदला मौसम का मिजाज
झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में भी मौसम में बदलाव दिखा. कुचाई में आंधी चली. हल्की बारिश हुई है. आंधी चलने के कारण खरसावां व कुचाई में कुछ जगह बिजली के तार टूट कर गिर गए हैं. इससे बिजली की आपूर्ति बाधित है. अभी भी आसमान में काले बादल छाए हुए हैं.

रांची में भी धूप के बाद बारिश
झारखंड की राजधानी रांची में भी सोमवार को मौसम का बदला-बदला मिजाज दिखा. सुबह में धूप उगी थी, लेकिन दोपहर में मौसम ने करवट ली और कई इलाकों में बारिश हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें