Jharkhand Weather: फिर कहर बरपा रहा है मौसम, लोहरदगा में वज्रपात से 1 बच्चे की मौत, दो घायल

झारखंड के लोहरदगा में वज्रपात के कारण एक बच्चे की मौत हो गयी है. जबकि दो बच्चे घायल हैं. सभी बारिश के दौरान आम चुनने घर से बाहर निकले थे.

By Sameer Oraon | June 21, 2024 7:07 PM

लोहरदगा : झारखंड में मॉनसून का प्रवेश हो चुका है. ऐसे में भीषण गर्मी के बाद अब वज्रपात लोगों पर कहर बनकर टूट रहा है. गुरुवार को इसकी वजह से अलग अलग जिलों में तीन की मौत हो गयी थी. अब खबर आ रही है कि शुक्रवार को वज्रपात से एक बच्चे की मौत हो गयी है. जबकि दो लोग घायल है. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना लोहरदगा के किस्को प्रखंड की है.

बारिश के दौरान गये थे आम चुनने

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को लोहरदगा के किस्को प्रखंड में दोपहर बाद जोरदार बारिश हो रही थी. इस दौरान बगड़ू पंचायत क्षेत्र के केंद टोली निवासी अरुण महली का 10 वर्षीय पुत्र आर्यन महली अपने दो दोस्त रूपेश महली (09 वर्ष) और आशीष उरांव (11 वर्ष) के साथ आम चुनने गया था. इस क्रम में तेज तेज गर्जन के साथ वज्रपात हुआ और वहीं गिर पड़े. जब इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों को हुई तो सभी लोग घटनास्थल पर पहुंचे.

चिकित्सक ने जांच के बाद एक बच्चे को किया मृत घोषित

आनन फानन में सभी घायल बच्चों को प्रखंड में स्थित अस्पताल ले गये. जहां जांच के बाद चिकित्सक ने आर्यन महली को मृत घोषित कर दिया. जबकि दो अन्य घायल रूपेश महली और आशीष उरांव का इलाज चल रहा है. इधर, मतक बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना के बाद से ही गांव में शोक का माहौल है. कुछ ग्रामीण मृत बच्चे के परिजनों को दिलासा देने में जुटे रहे. सभी की आंखें नम हैं.

Also Read: Jharkhand Weather: झमाझम बारिश से राहत, 20 जून को संताल ‍व कोल्हान में भारी बारिश, झारखंड में कब हो रही मानसून की एंट्री?

गुरुवार को भी हुई थी वज्रपात के कारण तीन की मौत

गुरुवार को वज्रपात के कारण 3 लोगों की जान चली गयी. मृतकों में पलामू के तरहसी की डुमरी पंचायत के करमा गांव का राकेश सिंह (17), रांची के बुढ़मू की गीता देवी (25) और मुरगी सागगढ़ा निवासी लालदेव महतो की पत्नी मीनू देवी शामिल थे.

25 जून तक कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना

शुक्रवार को दोपहर बाद झारखंड के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली. 25 जून तक कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है. इस दौरान कई इलाकों में वज्रपात के भी आसार हैं. मौसम विभाग ने लोगों को सावधान और सतर्क रहने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version