Loading election data...

कुड़ू की बेटी ने जेपीएससी में लहराया परचम, मिला 97 रैंक

प्रखंड के सुकुमार गांव निवासी पेशे से किसान मुनेश्वर कुमार सिंह तथा गृहिणी सुचिता देवी की पुत्री रोशनी सिंह ने जेपीएससी में सफलता प्राप्त करते हुए अपने गांव तथा कुड़ू प्रखंड का नाम रोशन किया है

By Sameer Oraon | June 2, 2022 1:17 PM

लोहरदगा: प्रखंड के सुकुमार गांव निवासी पेशे से किसान मुनेश्वर कुमार सिंह तथा गृहिणी सुचिता देवी की पुत्री रोशनी सिंह ने जेपीएससी में सफलता प्राप्त करते हुए अपने गांव तथा कुड़ू प्रखंड का नाम रोशन किया है. रोशनी सिंह इससे पहले बिहार लोक सेवा आयोग की मेंस तथा पीटी परिक्षा पास कर चुकी है. बीपीएससी परीक्षा 2019 मे अपने पहले प्रयास में ही रोशनी सिंह ने सफलता अर्जित करते हुए 333वां रैंक हासिल किया था.

बिहार लोक सेवा आयोग में चयन के बाद रोशनी सिंह प्रशिक्षण लेते हुए जेपीएससी की तैयारी में लगी हुई थी. वर्तमान में रोशनी बिहार के औरंगाबाद में प्रशिक्षण ले रही है. बताया जाता है कि सुकुमार गांव निवासी मुनेश्वर कुमार सिंह तथा सुचिता देवी की पुत्री रोशनी सिंह शुरू से ही पढ़ाई में काफी तेज थी. मैट्रिक परीक्षा में लोहरदगा जिला स्तर पर द्वितीय स्थान हासिल किया था.

इसके बाद अर्थशास्त्र में अॉनर्स करने के बाद यूपीएससी की तैयारी में जुट गयी. यूपीएससी के साथ साथ बीपीएससी की तैयारी में लगी हुई थी. पहले प्रयास में यूपीएससी में सफलता नहीं मिली, लेकिन रोशनी ने प्रयास नहीं छोड़ा. साल 2019 में बीपीएससी की परीक्षा में शामिल हुई तथा पहले प्रयास में सफलता प्राप्त करते हुए 333वां रैंक हासिल किया.

बीपीएससी में चयन के बाद जेपीएससी की परीक्षा में शामिल हुई तथा पहले ही प्रयास में जेपीएससी क्लीयर करते हुए 97 वां रैंक हासिल किया. रोशनी सिंह का चयन झारखंड शिक्षा सेवा क्लास दो में चयन हुआ है. बातचीत करते हुए रोशनी सिंह बताया कि झारखंड के बच्चों की सेवा करना तथा शिक्षा में गुणात्मक सुधार करना प्राथमिकता होगी.

Next Article

Exit mobile version