21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समर क्रिकेट टूर्नामेंट में कैरो एवं भंडरा ने मैच जीते

क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर के तत्वावधान में आयोजित समर क्रिकेट टूर्नामेंट में पहला मैच कैरो प्रखंड वर्सेस कुडू प्रखंड के बीच हुआ.

लोहरदगा. क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर के तत्वावधान में आयोजित समर क्रिकेट टूर्नामेंट में पहला मैच कैरो प्रखंड वर्सेस कुडू प्रखंड के बीच हुआ. जिसमें कुडू की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. बैटिंग करने उतरी कैरों की टीम 25 ओवर में पांच विकेट खोकर 207 रन बनायी. टीम की तरफ से नीतीश ने 56 रणवीर ने 41 तथा अमन ने 30 रन बनाये. वहीं कुडू की टीम के तरफ से गेंदबाजी में परमानंद ने तीन विकेट तथा पुनीत ने एक विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी कुडू की टीम 16 .3 ओवर में 10 विकेट खोकर 99 रन ही बना सकी. टीम की तरफ से आभास ने 31, हर्ष ने 18 तथा पुनीत ने 13 रन बनाये. कैरो टीम की तरफ से आदि ने चार विकेट, शिवा,नयन तथा यश ने दो-दो विकेट लिये. कैरो की टीम इस मैच को आसानी से 108 रन से जीत लिया . दूसरा मैच भंडरा प्रखण्ड टीम व पेशरार प्रखंड के बीच हुआ. जिसमें पेशरार की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. भंडरा की टीम की ओर से अथर्व ने 40 रन, अलीशान ने 25 तथा सिद्धार्थ ने 19 रन बनाये. पेशरार टीम की तरफ से बोलिंग में यश ने दो विकेट ,सद्दाम और वैश ने भी 2-2 विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी पेशरार की टीम 22 .2 ओवर में 10 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी. टीम की तरफ से सुशांत ने 37, शीर्ष ने 31 तथा दानिश ने 16 रन बनाये. भंडरा टीम की तरफ से अभय तथा अंश मिश्रा ने दो-दो विकेट लिये और अमन ने एक विकेट लिये. इस रोमांचक मैच को भंडरा प्रखंड की टीम 17 रन से जीत लिया. मैच के दौरान लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी आलोक कुमार राय ,क्रिकेटर आशीष कुमार, कोच अमित कुमार ,जगजीत चौबे ,अजीत भगत, कुश्ती कोच महादेव उरांव ,सरोज प्रजापति सहित अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें