लोहरदगा के कैरो में आज भी याद किये जाते है शहीद विश्राम टाना भगत
विश्राम टाना भगत का जन्म पांच जनवरी 1970 को गरीब किसान परिवार में हुआ था. उनकी शिक्षा-दीक्षा गांव के स्कूल में हुई थी. देश के लिए कुछ करने का जज्बा उनके दिलों दिमाग पर था.
कैरो. कैरो थाना के एडादोन गांव निवासी शहीद विश्राम टाना भगत 2001 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध में शहीद हो गये थे. उन्हें क्षेत्र के लोग आज भी सम्मान के साथ याद करते हैं.
विश्राम टाना भगत का जन्म पांच जनवरी 1970 को गरीब किसान परिवार में हुआ था. उनकी शिक्षा-दीक्षा गांव के स्कूल में हुई थी. देश के लिए कुछ करने का जज्बा उनके दिलों दिमाग पर था.
वे सेना में भर्ती हुए, परंतु कारगिल युद्ध में दुश्मनों से लोहा लेते हुए वे शहीद हो गये. विश्राम टाना भगत की शहादत को लोग याद करते हुए आज भी कई युवा उनके नक्शे कदम पर चल कर सेना में जाने को तत्पर है.