लोहरदगा में करमा पूर्व संध्या मनाने की परंपरा रही है फोटो. बैठक में मौजूद लोग लोहरदगा. नव युवक संघ, मैना बगीचा लोहरदगा के द्वारा होने वाले करमा पूजनोत्सव कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई. बैठक लोकसभा सांसद सुखदेव भगत के आवास में हुई. बैठक में करमा पूजा भव्य एवं धूमधाम से मनाने के संदर्भ में विमर्श किया गया. सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि आदिवासी समाज के लिए करमा पूजा का बहुत महत्व है.करमा पूजा में बहनें अपने भाइयों की सुख समृद्धि और दीर्घायु के लिए पूजा करती है साथ ही साथ करमा पर्व हम सबों को पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए प्रेरणा देने का काम करती है . आदिवासी समाज प्रकृति पूजक होते हैं. प्रकृति से आदिवासी समाज का गहरा लगाव रहता है .प्रकृति आदिवासियों के जीवन का अंग है. हम सभी को अपने रीति- रिवाज परंपरा को और प्रगाढ़ करने की आवश्यकता है जिसमें युवाओं को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी निभाने की जरूरत है. आयोजन समिति के सदस्य मनोज सोन तिर्की ने कहा कि लोहरदगा में करमा पूर्व संध्या मनाने की परंपरा रही है. सांसद सुखदेव भगत के प्रयास से मैंना बगीचा में करमा पूजा के दिन भव्य रूप से करमा पूजा मनाने की परंपरा की शुरुआत एक दशक पूर्व की गयी थी, जो लगातार हर वर्ष भव्य रूप लेते जा रहा है. बैठक में नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा भगत, मनोज भगत, सुकरा उरांव, दयानंद लकड़ा ,सुमति उरांव, रमेश उरांव ,राखी उरांव ,सुषमा उरांव, संतोष उरांव, विगु उरांव सहित आयोजन समिति के सदस्य एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है